World Elder Abuse Awareness Day 2021: घर पर अकेले रहने वाले बुजुर्गों का ख्याल रख रही पुलिस

World Elder Abuse Awareness Day 2021 तमाम ऐसे बुजुर्ग हैं जिनके परिवार के दूसरे सदस्य बाहर रहते हैं। नौकरी व्यापार की व्यस्तता की वजह से यह लोग मां-बाप की देखभाल नहीं कर पाते। ऐसे लोगों की देखभाल के लिए पुलिस ने दो साल पहले नया सवेरा योजना शुरू की है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:10 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:13 PM (IST)
World Elder Abuse Awareness Day 2021: घर पर अकेले रहने वाले बुजुर्गों का ख्याल रख रही पुलिस
गोरखपुर में घर में अकेले रहने वाले 1709 बुजुर्गों का पुल‍िस ख्याल रख रही है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, सतीश कुमार पांडेय। World Elder Abuse Awareness Day 2021: घर में अकेले रहने वाले जिले के 1709 बुजुर्गों का ख्याल गोरखपुर पुलिस रखती है। नया सवेरा योजना के तहत इन लोगों को चिन्हित कर कंट्रोल रूम में मोबाइल नंबर के साथ ही परिवार का पूरा विवरण दर्ज किया गया है।दवाई, सामान और कोई भी अन्य जरूरत पड़ने पर डायल 112 पर फोन करते ही इनके घर मदद के लिए पुलिस पहुंचती है। इनके अलावा जिले के 26 थानाक्षेत्र में अकेले रहने वाले 9294 अन्य लोग हैं जिनको पंजीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन करने पर तुरंत पहुंचती है पुलिस

गोरखपुर में तमाम ऐसे बुजुर्ग हैं जिनके बेटे, बहू और परिवार के दूसरे सदस्य बाहर रहते हैं। नौकरी,व्यापार की व्यस्तता की वजह से यह लोग मां-बाप की देखभाल नहीं कर पाते। दवाई के साथ ही जरूरत के अन्य सामान के लिए दूसरे के ऊपर निर्भर रहते हैं। ऐसे लोगों की देखभाल के लिए यूपी पुलिस ने दो साल पहले नया सवेरा योजना की शुरूआत की। जिसके तहत घर में अकेले रहने वाले 1709 बुजुर्गों का डाटा तैयार कराकर डायल 112 के कंट्रोल रूम में रखा गया है। कोई भी जरूरत पड़ने पर अगर बुजुर्ग अपने रजिस्टर्ड नंबर से डायल 112 पर फोन करता है तो पीआरवी और स्थानीय थाने के सिपाही तुरंत उसके घर पहुंचते हैं। समस्या पूछकर निदान कराते हैं।

अकेले रहते हैं 9294 लोग

गोरखपुर पुलिस ने जो डाटा तैयार किया है, उसके अनुसार जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 9294 लोग घर में अकेले रहते हैं। इतने लोगों का नाम पता लेकर पीआरवी के सिपाहियों ने थाने पर भेज दिया गया है। थाने से वेरिफिकेशन होने के बाद इनका नंबर भी डायल 112 के कंट्रोल रूम में फीड कर दिया जाएगा।

कोरोना कर्फ्यू में 40 को मिली मदद

एसपी यातायात/डायल 112 आरएस गौतम ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान नया सवेरा योजना के तहत रजिस्टर्ड किए गए 40 लोगों ने डायल 112 पर फोन कर मदद मांगी। घर पहुंचे पीआरवी व स्थानीय थाने के दारोगा- सिपाही ने समस्या जानकर समाधान कराया।फोन करने वाले अधिकांश लोगों के घर दवाई व राशन नहीं था,जिसे मुहैया कराया गया।

किस क्षेत्र में कितने बुजुर्ग रहते हैं अकेले

थाना संख्या

बड़हलगंज 541

बांसगांव 258

बेलघाट 110

बेलीपार 402

कैंपियरगंज 424

कैंट 401

चिलुआताल 378

चौरीचौरा 243

गगहा 132

गोला 602

गोरखनाथ 250

गुलरिहा 671

हरपुर-बुदहट 168

झंगहा 158

खजनी 351

खोराबार 497

कोतवाली 428

पिपराइच 341

पीपीगंज 856

राजघाट 271

सहजनवां 462

शाहपुर 456

सिकरीगंज 410

तिवारीपुर 385

उरुवां 92

नया सवेरा योजना के तहत पंजीकृत किए गए 1709 लोगों का पुलिस ख्याल रख रही है।पीआरवी और थानेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे।चिन्हित किए गए 9294 लोगों को पंजीकृत कराने की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी। - दिनेश कुमार पी, एसएसपी।

chat bot
आपका साथी