Railway News: आज से तीन दिन नहीं चलेगी गोरखपुर-एलटीटी, 12 से बदल जाएगा नंबर

01015-01016 नंबर की कुशीनगर एक्सप्रेस का नया नंबर 02537-02538 और 02541-02542 नंबर की गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस का नया नंबर 02103-02104 हो जाएगा। दरअसल गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) के बीच चलने वाली इन दोनों ट्रेनों का नंबर बदलने के साथ नियंत्रण जोन भी बदल जाएगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 04:05 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 09:01 PM (IST)
Railway News: आज से तीन दिन नहीं चलेगी गोरखपुर-एलटीटी, 12 से बदल जाएगा नंबर
गोरखपुर-एलटीटी एक्‍सप्रेस को तीन दिन के लिए निरस्‍त कर दिया गया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर-एलटीटी 02541 एक्सप्रेस 9, 10 व 11 अप्रैल को निरस्त रहेगी। यह ट्रेन 12 अप्रैल से एलटीटी से नए नंबर से चलाई जाएगी। इसके अलावा  01015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस भी नौ और दस अप्रैल को एलटीटी से नहीं चलेगी। यह ट्रेन 11 अप्रैल से नए नंबर से चलने लगेगी।

कुशीनगर और गोरखपुर एलटीटी का बदल जाएगा जोन

01015-01016 नंबर की कुशीनगर एक्सप्रेस का नया नंबर 02537-02538 और 02541-02542 नंबर की गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस का नया नंबर 02103-02104 हो जाएगा। दरअसल, गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) के बीच चलने वाली इन दोनों ट्रेनों का नंबर बदलने के साथ नियंत्रण जोन भी बदल जाएगा। पश्चिम मुंबई की कुशीनगर एक्सप्रेस अब पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के नियंत्रण में संचालित होगी। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे की गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस पश्चिम मुंबई की झोली में चली गई है। कुशीनगर एक्सप्रेस का समय तो पहले ही बदल चुका है। नए नंबर के साथ गोरखपुर-एलटीटी का समय भी बदल जाएगा। 

मुंबई से आए हर यात्री की होगी कोरेाना जांच, प्लेटफार्म पर बनेगा बूथ

मुंबई से चली पहली स्पेशल एक्सप्रेस शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के सभी यात्रियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। जांच के लिए अतिरिक्त बूथ बनाया जाएगा। पाजिटिव आने वाले लोगों को एहतियातन अलग रखा जाएगा। उन्हें एंबुलेंस से होम क्वारंटाइन के लिए घर भेज दिया जाएगा। गंभीर रूप से बीमार यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। उत्तरी गेट पर तीन एंबुलेंस खड़ी रहेगी। पाजिटिव के अलावा सामान्य यात्रियों को भी उत्तरी गेट से बाहर किया जाएगा। उन्हें स्टेशन परिसर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। ट्रेन से आ रहे यात्रियों की सुरक्षा और संक्रमण के प्रभाव को रोकने के उपाय को लेकर गुरुवार को जिला और रेलवे प्रशासन के संबंधित अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई।

दरअसल, मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते ठीक एक साल पहले वाले हालात बनने लगे हैं। एक तो कोरोना का डर और दूसरे उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव। ऐसे में मुंबई से उत्तर प्रदेश विशेषकर पूर्वांचल आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढऩे लगी है। रुटीन ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही। ऐसे में सतर्कता बरतते हुए रेलवे बोर्ड ने रुटीन के अलावा मुंबई से गोरखपुर के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

हालांकि, रेलवे प्रशासन इस ट्रेन को भी सामान्य स्पेशल की तरह ही मान रहा है। वैसे भी रोजाना औसत सात ट्रेनें मुंबई से गोरखपुर आ रही हैं। इन ट्रेनों से उतरने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच के लिए मुख्य द्वार पर बूथ बनाया गया है। यहां जान लें कि पिछले साल लाकडाउन के दौरान ट्रेन पकडऩे के लिए लोगों का हुजूम मुंबई के स्टेशनों पर उमड़ पड़ा था। उन्हें नियंत्रित करने के लिए रेलवे को फोर्स बुलानी पड़ी थी। 

chat bot
आपका साथी