गोरखपुर को मिली पर्याप्त वैक्सीन, कोविड टीकाकरण बूथों पर उमड़ी भीड़

स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त वैक्सीन मिल जाने से कोविड टीकाकरण अभियान ने गति पकड़ ली है। सौ से अधिक बूथों को संचालित करने का निर्देश दिया गया है लेकिन अभी तक सिर्फ 37 से अधिक बूथों पर ही टीकाकरण शुरू हो पाया है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 02:59 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 02:59 PM (IST)
गोरखपुर को मिली पर्याप्त वैक्सीन, कोविड टीकाकरण बूथों पर उमड़ी भीड़
टीकाकरण के लिए लाइन में लगी महिलाएं। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त वैक्सीन मिल जाने से कोविड टीकाकरण अभियान ने गति पकड़ ली है। सौ से अधिक बूथों को संचालित करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन अभी तक सिर्फ 37 से अधिक बूथों पर ही टीकाकरण शुरू हो पाया है। हर जगह लंबी लाइन लगी हुई है। उत्साह का माहौल है। लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सुबह नौ बजे से टीकाकरण शुरू हो गया। कुछ बूथों पर वैक्सीन नहीं पहुंच पाने से विलंब हुआ है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने बताया कि सभी सौ बूथों पर वैक्सीन भेजी गई है। 25 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक व प्रेरित कर रही हैं।

नोडल अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

टीकाकरण बूथों को सुचारु रूप से संचालित करने को 10 नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी अधिकारी बूथों का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लेंगे। किसी बूथ पर समस्या होने पर तत्काल समाधान का प्रयास करेंगे। नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना हो गए हैं।

शहर में सीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी की रहेगी नजर

शहर में जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल व संक्रामक रोग विभाग में बड़ी भीड़ होती है। इन केंद्रों की व्यवस्था का निरीक्षण सीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी करेंगे। साथ ही आनलाइन वे शहर के अन्य बूथों की व्यवस्था का भी जायजा लेंगे।

बाढ़ क्षेत्रों में पहुंची टीमें

बाढ़ क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए टीमों को रवाना किया गया है। विभाग की प्राथमिकता में बाढ़ प्रभावित गांव हैं। वहां टीका लगाने के अलावा इलाज के लिए भी चिकित्सकों की टीमें भेजी गई हैं। इस समय सर्वाधिक मरीज वायरल फीवर व चर्म रोग के मिल रहे हैं, इसलिए इन रोगों की पर्याप्त दवाएं भी टीम के साथ भेजी गई हैं। साथ ही लोगों को क्लोरीन की गोलियां व ओआरएस पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं। हैंडपंपों को विसंक्रमित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी