Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में कोरोना से चार की मौत, 141 पॉजिटिव

Live Gorakhpur Coronavirus Updates 24 September 2020 गोरखपुर और बस्‍ती मंडल में कोरोना संक्रमण और उससे हुई मौतों की जानकारी के लिए पढ़े जागरण डाट काम की खबरें। खबरों के अपडेट रहने के लिए कृपया हमारे साथ बने रहें।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:04 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में कोरोना से चार की मौत, 141 पॉजिटिव
गोरखपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। - प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर में बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में चार संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें तीन गोरखपुर व एक महराजगंज का मरीज था। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 730 निगेटिव व 141 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 74 शहर के और शाहपुर थाना क्षेत्र के सर्वाधिक 20 मरीज हैं। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 14779 हो गई। 13268 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 226 की मौत हो चुकी है। 1285 सक्रिय रोगी है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

पिपराइच निवासी 56 वर्षीय व पीपीगंज के तिघरा निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थे। गुरुवार की देर रात उनकी मौत हो गई। इसी वार्ड में भर्ती बशारतपुर के ओमनगर निवासी 65 वर्षीय व महराजगंज के गौनरिया निवासी व्यक्ति ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली।

देवरिया में कोरोना के 23 नए केस, अब तक 5544 संक्रमित

देवरिया जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से शुक्रवार को कोरोना की जांच रिपोर्ट आई। जिसमें 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव व 253 की निगेटिव आई। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 5544 पहुंच गई है। एक्टिव केस 433 व कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 5040  हो गई है।

कुशीनगर में कोरोना से एक की मौत, 30 नए पॉजिटिव

कुशीनगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। 24 घंटे में महिला समेत दो लोगों की मौत हुई है,  तो 91 संक्रमित बढ़े हैं। शुक्रवार को 1650 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली, इसमें 1620 निगेटिव व 30 नए पॉजिटिव हैं। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4618 हो गई है। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती फाजिलनगर के महुअवां बुजुर्ग निवासिनी 40 वर्षीया सुशीला देवी की गुरुवार की देर रात मौत हो गई। इस प्रकार अब तक मरने वालों की संख्या 38 पहुंच गई है।ग

महराजगंज में महिला की मौत, स्वास्थ्य कर्मी समेत 13 कोरोना संक्रमित

महराजगंज में कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या फिलहाल धीरे-धीरे कम हो रही है, जबकि स्वस्थ होने की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। शुक्रवार को 2205 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि एक महिला स्वास्थ्य कर्मी समेत 13 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वहीं एक महिला की मौत हो गई है। नौ मरीजों के स्वस्थ होने पर घर भेजा गया है।  

जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4892 हो गई है। इसमें 4012 स्वस्थ हो चुके हैं। 67 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 813 हो गई है।

बस्‍ती में कोरोना के 18 नए केस

बस्ती जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। हालांकि, यहां स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को जहां 58 लोग कोरोना को हराकर घर लौटे, वहीं बीआरडी मेडिकल कालेज से जारी हुई 987 रिपोर्ट में 969 निगेटिव, जबकि 18 पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या जिले में बढ़कर 3403 हो गई है। 2972 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 69 है।

सिद्धार्थनगर में कोरोना से एक की मौत, 16 नए पॉजिटिव

सिद्धार्थनगर में कोरोना संक्रमण से गुरुवार देर रात नौगढ़ ब्लाक के खजुरिया रोड निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। संक्रमित का नाम 63 वर्षीय मोहम्मद इस्माइल है। वह तीन सितंबर को हुई जांच में पॉजिटिव मिला था। मधुमेह व उच्च रक्तचाप के रोगी होने के कारण चिकित्सकों ने इलाज के लिए बस्ती के कैली अस्पताल में रेफर कर दिया था। वहीं शुक्रवार को लखनऊ मेडिकल कालेज से 1067 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। 1051 की रिपोर्ट निगेटिव मिली। बैंक व स्वास्थ्यकर्मी समेत 16 पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव केस की संख्या 3014 हो गई है। 346 एक्टिव केस है। 2637 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 31 लोगों की मौत हुई है।

संतकबीर नगर में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत

संत कबीरनगर में कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। जांच में 11 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 13 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। मौत और पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या से लोगों में कोरोना के प्रति भय व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी