Coronavirus: बस्ती में 57 नए कोरोना पाॅजिटिव मिले, अब तक 1867 संक्रमित

Gorakhpur Coronavirus Updates गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में कोरोनावायरस के बारे में जानकारी के लिए कृपया बने रहें हमारे साथ।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 01:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 01:59 PM (IST)
Coronavirus: बस्ती में 57 नए कोरोना पाॅजिटिव मिले, अब तक 1867 संक्रमित
Coronavirus: बस्ती में 57 नए कोरोना पाॅजिटिव मिले, अब तक 1867 संक्रमित

 गोरखपुर, जेएनएन। बस्ती जिले में कोरोनावायरस के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को जिले में एक बार फिर कोरोना के 57 केस सामने आए हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और जिला अस्पताल के ट्रूनेट जांच मशीन व एंटीजेन जांच किट से 957 की रिपोर्ट जारी की गई। 900 निगेटिव जबकि 57 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1867 पहुंच गई है। संक्रमितों को लेवल-वन अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली व परशुरामपुर में शिफ्ट कराया जा रहा है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 40 है। अब 895 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 947 हो गई है।

संक्रमितों की पुष्टि होते ही खलबली मच गई। संक्रमितों में शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न ब्लाकों के अलग-अलग गांव के हैं। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोगों की लिस्टिंग की जा रही है। सभी को क्वारंटाइन कराया जा रहा है। संक्रमितों में एक साल का बच्चा भी शामिल है। बहादुरपुर के बभनियाय बुजुर्ग में 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजा बाजार, पुरानी बस्ती, जिला अस्पताल, कुदरहा ब्लाक, बैरिहवा, बहादुरपुर, दीवानी कचहरी, मुंडेरवा बाजार में आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं। चौरी नंद नगर, हर्रैया हनुमानगढ़ी, बेलभरिया, सिविल लाइन, पिपरा करमहिया भानपुर, संसारपुर फुटहिया में दो, चितरगडिया में एक, मुंडेरवा गांव में एक लोग पाॅजिटिव आए हैं। मड़वानगर, खौरहवा, जामहीड पांडेय, रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शेष मरीज विभिन्न ब्लाक के अलग अलग गांव के हैं।

chat bot
आपका साथी