Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में कोरोना से तीन लोगों की माैैैत, 195 संक्रमित

Gorakhpur Coronavirus Updates 11 August 2020 गोरखपुर-बस्ती मंडल की कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 03:44 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:29 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में कोरोना से तीन लोगों की माैैैत, 195 संक्रमित
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में कोरोना से तीन लोगों की माैैैत, 195 संक्रमित

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 719 नमूनों की जांच हुई। 524 निगेटिव व 195 में संक्रमण की पुष्टि हुई। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 4074 हो गई है। 72 लोगों की मौत हो चुकी है। 1030 लोग स्वस्थ होकर घर गए। 1037 लोग होम आइसोलेशन से मुक्त हो गए हैं। 1935 मरीजों का इलाज चल रहा है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

कोरोना के चलते तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी। विवेकपुरम निवासी 73 वर्षीय सूर्यनाथ को ब्लड प्रेशर, शुगर व हार्ट की बीमारी थी। वह घर पर ही इलाज कर रहे थे। दो दिन पूर्व उन्होंने  निजी पैथोलॉजी में जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहर के 42 वर्षीय रजनीश श्रीवास्तव का दिल्ली एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। दीवान बाजार निवासी 47 वर्षीय सावित्री तुलस्यान को ब्रेन हैमरेज हो गया था। एक निजी अस्पताल में स्वजन लेकर गए तो डॉक्टरों ने कोरोना जांच कराकर आने को कहा। जांच हो गई, इसी बीच उनकी मौत हो गई।

बस्‍ती में कोरोना से रोडवेज कर्मी की मौत, अब तक 1718 संक्रमित

बस्ती जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और जिला अस्पताल के ट्रूनेट जांच मशीन व एंटीजेन जांच किट से 2009 की रिपोर्ट जारी की गई। 1702 निगेटिव जबकि जिला कारागार में 263 कैदियों के साथ 307 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मेडिकल कालेज बस्ती में भर्ती संक्रमित रोडवेज कर्मी विनय कुमार श्रीवास्तव (59) निवासी पिकौरा शिवगुलाम की मौत हो गई। वह बीते 31 जुलाई को एंटीजेन टेस्ट में संक्रमित पाए गए थे। सीएमएस ओपेक चिकित्सालय कैली डा.जीएम शुक्ल ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है।

देवरिया में 46 कोरोना पाजिटिव, कुल 2116 संक्रमित

देवरिया में जनपद में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढऩे लगा है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 46 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिसमें डाक्टर, बैंक मैनेजर भी शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर कर 2057 हो गई है।  मरने वालों की संख्या 16 हो गई है। लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया । उधर एक बार फिर दो दिनों के लिए सीएमओ कार्यालय सील कर दिया गया है। खुखुंदू नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, एएनएम के साथ ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया। इसके अलावा सेंट्रल बैंक रामलक्षन के मैनेजर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैंक को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया और सैनिटाइज कराया गया। इसके अलावा गौरीबाजार, तरकुलवा के भी स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद अस्पतालों को सैनिटाइज कराया गया। सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों के पॉजिटिव होने के चलते अस्पताल को सील कर दिया गया है। इमरजेंसी सेवा भी ठप कर दी गई है।

कुशीनगर में 81 नए केस, अब तक 1412 संक्रमित

कुशीनगर से भेजे गए नमूनों में मंगलवार को 693 की रिपोर्ट मिली, जिसमें 612 निगेटिव व दुदही स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक समेत 81 और पॉजिटिव हैं। इसमें नगर निवासी एआरटीओ कार्यालय में प्रेक्टिस करने वाले एक अधिवक्ता भी शामिल हैं। अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 1412 हो गई है। कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 12 हो चुकी है तो 804 लोग स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं।

संत कबीरनगर मेें 25 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले

मंगलवार को संत कबीरनगर के 640 स्वाब के सैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 615 निगेटिव जबकि फार्मासिस्ट समेत 25 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इस दिन 30 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए। बहरहाल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,409 हो गई है।

नगर पंचायत मगहर स्थित अर्बन हेल्थ सेंटर में तैनात फार्मासिस्ट व एक अन्य तथा किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक समेत तीन स्वास्थ्य कर्मी जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जनपद में सर्वाधिक खलीलाबाद ब्लाक में नौ, मेंहदावल ब्लाक में पांच, सेमरियावां ब्लाक में चार, नाथनगर ब्लाक में तीन तथा सांथा व बेलहरकला ब्लाक में दो-दो कुल 25 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इस दिन 30 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए। अब तक 35,873 स्वाब के सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें 29,962 निगेटिव और 1,409 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। अब तक 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि 1,069 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 326 पाॅजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने यह जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी