Gorakhpur coronavirus: गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या मात्र 19, स्वस्थ होने वालों की संख्‍या ज्‍यादा

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 59122 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 796 की मौत हो चुकी है। 57793 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 533 सक्रिय मरीज हैं। जबकि कोरोनावायरस से दो व्‍यक्तियों की मौत हो गई।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 02:09 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:46 PM (IST)
Gorakhpur coronavirus: गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या मात्र 19, स्वस्थ होने वालों की संख्‍या ज्‍यादा
कोरोनावायरस संक्रमण का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। दो माह में दूसरी बार सबसे कम 19 संक्रमित मिले हैं। इसके पहली इतने ही संक्रमित सात जून को मिले थे। 25 लोगों ने कोरोना को मात दे दी। मौतों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है। 24 घंटे में सिर्फ दो संक्रमितों की मौत हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 59122 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 796 की मौत हो चुकी है। 57793 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 533 सक्रिय मरीज हैं। गोरखनाथ निवासी 77 वर्षीय व्यक्ति बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में व 49 वर्षीय व्यक्ति लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनकी मौत हो गई।

एम्स में अब होगी आरटीपीसीआर जांच

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्यकारी निदेशक डा. सुरेखा किशोर ने माइक्रोबायोलाजी विभाग में रीयल टाइम पालीमरेज चेन रियेक्शन (आरटीपीसीआर) लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक मशीन से यहां कोरोना की आरटीपीसीआर की जांच की जाएगी। इसके अलावा हेपेटाइटिस-बी, इंसेफ्लाइटिस आदि की जांच भी होगी। इस अवसर पर विभाग के डा. विवेक व डा. अरूप उपस्थित थीं।

वालंटियर के रूप में लोगों की मदद कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर के कार्यकर्ता कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों की सेवा में बढ़-चढ़कर आगे आए हैं। मरीजों को अस्पतालों में बेड दिलाना हो या फिर आक्सीजन सिलेंडर, दवाएं, भोजन उपलब्ध कराना। हर तरह से लोगों की मदद की। अब टीकाकरण केंद्रों पर वालंटियर के रूप में लोगों की मदद कर रहे हैं। यह बातें महानगर मंत्री प्रभात राय ने जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रत्येक 75 जिले में 18 से 44 वर्ष के टीकाकरण केंद्रों पर वालंटियर को लगाने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कार्यकर्ताओं की सूची सौंपी गई थी। इसी के तहत महानगर में भी दस नगरीय टीकाकरण केंद्रों पर कार्यकर्ता वालंटियर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में टीकाकरण केंद्रों पर महानगर संगठन मंत्री आकाश गौड़, नवनीत शर्मा, निखिल गुप्ता, अंशज ङ्क्षसह परिहार, चंदन ङ्क्षसह, शुभम दूबे, पिया ङ्क्षसह, आलोक गुप्ता, अभिलाषा तिवारी, हर्षवद्र्धन ङ्क्षसह, मयंक राय, अभिजीत मिश्रा, कौशलेंद्र नाथ तिवारी, शशांत दूबे, अनुराग मिश्रा, अङ्क्षचत्य पांडेय, नीतीश ङ्क्षसह, रितेश प्रजापति लोगों की मदद के लिए तैनात हैं।

chat bot
आपका साथी