Gorakhpur coronavirus update: गोरखपुर में कोरोना से पांच लोगों की मौत, अब तक तीन सौ की मौत

Gorakhpur coronavirus 21 October 2020 गोरखपुर और बस्‍ती मंडल में कोरोनावायरस से हुई मौत संक्रमितों की संख्‍या कोरोना से संबंधित अन्‍य जानकारियों के लिए पढ़ें जागरण डाट काम की खबरें। अपडेट की जानकारी के लिए कृपया बने रहें हमारे साथ।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:34 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 02:24 PM (IST)
Gorakhpur coronavirus update: गोरखपुर में कोरोना से पांच लोगों की मौत, अब तक तीन सौ की मौत
कोरोना वायरस जांच की प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। पांच संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें दो गोरखपुर, दो देवरिया व एक सिद्धार्थ नगर का मरीज था। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1110 निगेटिव व 133 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें शहर के 87 व कैंट थाना क्षेत्र के सर्वाधिक 28 लोग हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 18247 हो गई है। 300 की मौत हो चुकी है। 16559 स्वस्थ हो चुके हैं। 1388 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

शहर के 32 वर्षीय, रुस्तमपुर ढाला, आजाद चौक निवासी 55 वर्षीय तथा सिद्धार्थ नगर के चेतिया निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में भर्ती थे। सोमवार की देर रात उनकी मौत हो गई। इसी अस्पताल में भर्ती देवरिया के इटवा निवासी 50 वर्षीय व भटनी निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति ने मंगलवार को अंतिम सांस ली। संक्रमितों में चरगांवा का नौ साल व आवास विकास कालोनी का पांच साल का मासूम भी शामिल है। मेडिकल कालेज के दो कर्मचारी भी पाजिटिव पाए गए हैं। तारामंडल व मालवीय नगर में एक-एक परिवार के तीन-तीन लोग तथा चिलमापुर, कूड़ाघाट व मोहद्दीपुर में दो-दो लोगों में संक्रमण मिला है।

बीआरडी व रेलवे स्टेशन पर होगी निश्शुल्क कोरोना जांच

बीआरडी मेडिकल कालेज के ओपीडी पर्चा काउंटर के पास निश्शुल्क कोरोना जांच की सुविधा शुरू की गई है। वहां मरीज व उनके तीमारदार एंटीजन किट से जांच करवा सकेंगे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक के पास भी यह सुविधा शुरू की गई है। वहां यात्री अपनी निश्शुल्क जांच करा सकते हैं। यह जानकारी सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी ने दी।

chat bot
आपका साथी