Gorakhpur Corona Curfew: दुकानें नहीं खुलीं तो बर्बाद हो जाएगा सामान, दुकानदारों ने लगाई गुहार Gorakhpur News

Gorakhpur Corona Curfew जब से कोरोना कर्फ्यू लगा है तब से दुकानें बंद चल रहीं हैं। इससे व्यापारियों का काफी मात्रा में माल खराब होने के कगार पर है। इससे व्‍यापारी समुदाय काफी चिंतित हैं। उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्‍या करें।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 02:27 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 02:27 PM (IST)
Gorakhpur Corona Curfew: दुकानें नहीं खुलीं तो बर्बाद हो जाएगा सामान, दुकानदारों ने लगाई गुहार Gorakhpur News
गोरखपुर में कोरोना कर्फ्यू का फाइल फोटो, जागरण।

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना कर्फ्यू के कारण बंद चल रही साहबगंज थोक मंडी के व्यापारी दुकानों में बंद सामानों के खराब होने को लेकर परेशान हैं। चेंबर ऑफ ट्रेडर्स ने जिला प्रशासन से कोविड प्रोटोकाल के तहत दुकानें खोले जाने की अनुमति मांगी है, जिससे व्यापारियों की पूंजी टूटने से बच जाए। उन्‍होंने कहा कि माल ज्‍यादा है इसलिए लागत बचाने के लिए प्रशासन मदद करे। हम सभी कोविड नियमों का पालन करेंगे।

पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी है साहबगंज

चेंबर आफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल ने बताया कि साहबगंज पूर्वांचल की बड़ी मंडी है। गल्ला, किराना, बिस्कुट व डिस्पोजल के सामानों का थोक बाजार होने के कारण यहां से लगभग सौ किलोमीटर तक सामानों की आपूर्ति होती है। जब से कोरोना कर्फ्यू लगा है तब से दुकानें बंद चल रहीं हैं। इससे व्यापारियों का काफी मात्रा में माल खराब होने के कगार पर है। इससे व्‍यापारी समुदाय काफी चिंतित हैं। उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्‍या करें।

लगन व ईद के कारण अधिक माल मंगा लेने से बढ़ी परेशानी

इस बार लगन व ईद के कारण दुकानदारों ने अधिक स्टाक मंगा लिया था। ब्रांडेड कंपनी के माल पर एक्सपायरी की तिथि अंकित रहती है। व्‍यापारियों को कतई भान नहीं था कि कोरोना का हमला हो जाएगा। अन्‍यथा वह किसी भी कीमत पर माल नहीं मंगाते। ऐसे में यदि समय से माल नहीं बिका तो हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अधिकतर व्यापारियों की बैंक सीसी लिमिट है। व्यापार के भरोसे ही हम बैंक का ब्याज, कर्मचारियों की तनख्वाह, बिजली का बिल व दुकान का किराया देते हैं।

प्रशासन अनुमति दे, सभी नियमों का होगा पालन

हमारी जिला प्रशासन से मांग है कि साहबगंज मंडी से संबंधित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दुकानों को खोले जाने का एक निर्धारित समय तय किया जाए। यदि प्रशासन हमें अनुमति देता है तो हम सभी व्यापारी कोविड नियमों के तहत सभी सावधानी बरतते हुए अपना व्यापार करेंगे।

chat bot
आपका साथी