Good News : HLB रेक में भी होंगे महिला और दिव्यांग कोच Gorakhpur News

ट्रेनों के HLB (लिंक हॉफमैन बुश) कोच वाली ट्रेनों में महिला और दिव्यांग यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 05:01 PM (IST)
Good News : HLB रेक में भी होंगे महिला और दिव्यांग कोच Gorakhpur News
Good News : HLB रेक में भी होंगे महिला और दिव्यांग कोच Gorakhpur News

गोरखपुर, प्रेम नारायण द्विवेदी। एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच वाली ट्रेनों में महिला और दिव्यांग यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसमें गार्ड के अलावा स्लीपर की 36 सीटें होंगी। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

पावरकार से संबद्ध होगा अतिरिक्त कोच, आरक्षित होंगी सीटें

कुशीनगर, गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस जैसी एलएचबी कोच वाली ट्रेनों में विशेष डिब्बे न लगने से महिला और दिव्यांग यात्रियों को दिक्कत होती है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखधाम एक्सप्रेस में जनरल कोच लगाकर 50 सीटें महिलाओं के लिए तो आरक्षित कर दीं, लेकिन दिव्यांगजनों की मुश्किलें जस की तस रहीं। रेलवे के सभी जोन में एलएचबी कोच वाली ट्रेनों में आ रही ऐसी दिक्कत को समझते हुए बोर्ड ने इसका समाधान ढूंढ लिया है।

रेलवे बोर्ड की यात्री विपणन निदेशक शैली श्रीवास्तव ने सभी जोनल रेलवे को महिला और दिव्यांग यात्रियों के लिए पॉवर कार में सीटों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। इसके तहत ट्रेन के पीछे वाले पावरकार में दिव्यांगजनों के लिए नीचे के दो बर्थ आरक्षित होंगे। ऊपर की दो बर्थ सहचर के लिए होगी। इसके अलावा बैठने के लिए दो अतिरिक्त सीटों की भी व्यवस्था रहेगी। महिला यात्रियों को बैठने के लिए 30 सीटें निर्धारित होंगी। परंपरागत रेक वाली ट्रेनों में कोच की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी।

विकल्प हो गए हैं पावरकार

एलएचबी रेक में एक पावरकार इंजन के पीछे जबकि दूसरा आगे होता है। पावरकार में जेनरेटर होते हैं, जिससे कोचों में बिजली की सप्लाई होती है। अब ओवर हेड इक्यूपमेंट सिस्टम की मदद से बोगियों में बिजली की सप्लाई इलेक्ट्रिक इंजनों से ही हो जा रही है। ऐसे में पावरकार विकल्प के रूप में इस्तेमाल हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी