सिद्धार्थनगर में गोल्ड मेडल की रेस में छात्राओं ने मारी बाजी

मेडल प्राप्त करने वालों में 21 छात्रा व 12 छात्र शामिल हैं। छात्राओं ने सभी विषयों में अपना परचम फहराया है। कला वाणिज्य व विज्ञान के विषयों में छात्रों को पीछे छोड़ने का काम किया है। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली सूची में भी पहले तीन के सापेक्ष दो पर छात्राओं का कब्जा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 10:26 PM (IST)
सिद्धार्थनगर में गोल्ड मेडल की रेस में छात्राओं ने मारी बाजी
सिद्धार्थनगर में गोल्ड मेडल की रेस में छात्राओं ने मारी बाजी

सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षा समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के हाथों विभाग में टाप करने वाले 33 छात्र व छात्राओं को गोल्ड मेडल मिलेगा। वर्ष 2020 की भांति इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है।

मेडल प्राप्त करने वालों में 21 छात्रा व 12 छात्र शामिल हैं। छात्राओं ने सभी विषयों में अपना परचम फहराया है। कला, वाणिज्य व विज्ञान के विषयों में छात्रों को पीछे छोड़ने का काम किया है। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली सूची में भी पहले तीन के सापेक्ष दो पर छात्राओं का कब्जा है। इन छात्राओं ने जीता गोल्ड मेडल

छात्रा का नाम- विषय कालेज

मोनिका सिंह- एमए मनोविज्ञान- एमएलकेपीजी कालेज बलरामपुर

विभा तिवारी- शिक्षा शास्त्र- एमएलकेपीजी कालेज बलरामपुर

शिवांगी गुप्ता- बीबीए- एमएलकेपीजी कालेज बलरामपुर

रश्मि- एमएससी जंतु विज्ञान- एमएलकेपीजी कालेज बलरामपुर

शुभी पांडेय- गणित- एमएलकेपीजी कालेज बलरामपुर

रचना सिंह- एमकाम- एचआरपीजी कालेज संतकबीर नगर

पल्लवी सिंह- एमएससी वनस्पति विज्ञान- एचआरपीजी कालेज संतकबीर नगर

शैफाली चौधरी- बीएससी कृषि- चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज बस्ती

गौरी शुक्ला- बीएससी- शिवहर्ष किसान पीजी कालेज बस्ती

रुक्मिणि शुक्ला- अर्थशास्त्र- शिवहर्ष किसान पीजी कालेज बस्ती

ज्योति ओझा- बीए- विमला विक्रम कालेज बलरामपुर

रुपाली चौरसिया- एमए समाजशास्त्र- सरदार बल्लभ भाई पटेल पीजी कालेज महराजगंज

जैनब खातून- एमए उर्दू- गंगा देवी कपिलदेव तिवारी कालेज संतकबीर नगर

सोनिया जायसवाल- एमए संस्कृत पं. अंबिका प्रताप नारायण पीजी कालेज संतकबीर नगर

शहरुन्निशा- एमए गृहविज्ञान- राममनोहर लोहिया पीजी कालेज सिद्धार्थनगर

पायल गौड़- एमए अंग्रेजी- जीपीएस महाविद्यालय संतकबीर नगर

पूजा तिवारी- बीएड- शक्ति स्मारक विधि संस्थान बलरामपुर

स्वीटी कुमारी- एमएससी रक्षा अध्ययन- एपीएन पीजी कालेज बस्ती

प्रिया कौशल- एमए अर्थशास्त्र- सिद्धार्थ विश्वविद्यालय

पूजा कुमारी- एमए हिदी- सिद्धार्थ विश्वविद्यालय

विधोत्मा कसौधन- एमकाम- सिद्धार्थ विश्वविद्यालय

..

इन छात्रों को मिलेगा मेडल

सुनील कुमार मौर्य- हिदी- एमएलकेपीजी कालेज बलरामपुर

अर्पित मिश्रा- बीसीए- एमएलकेपीजी कालेज बलरामपुर

प्रदीप कुमार पांडेय- एमएससी रसायन- एमएलकेपीजी कालेज बलरामपुर

प्रियंश पांडेय- भौतिक- एमएलकेपीजी कालेज बलरामपुर

सत्यनारायण- बीकाम- एचआरपीजी कालेज संतकबीर नगर

अमरनाथ विश्वकर्मा- एमए प्राचीन इतिहास- एचआरपीजी कालेज संतकबीर नगर

पंकज कुमार प्रियदर्शी- एमएससी कृषि- चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज बस्ती

देवेंद्र त्रिपाठी- एमएससी एक्सटेंशन- चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज बस्ती

शरद चंद्र त्रिपाठी- एलएलबी- शक्ति स्मारक विधि संस्थान बलरामपुर

मनीष कुमार चौधरी- एमए भूगोल- शिवहर्ष किसान पीजी कालेज बस्ती

धर्मेंद्र यादव- एमए राजनीति शास्त्र- सरस्वती देवी कालेज महराजगंज

दीपक कुमार- एमए इतिहास- सरस्वती देवी कालेज महराजगंज

chat bot
आपका साथी