Indian Railway: एक मार्च से एक्सप्रेस बनकर चलेंगी 32 पैसेंजर ट्रेनें, देना पड़ेगा अधिक किराया

रेलवे ने 32 जोड़ी सवारी गाडिय़ों को एक्सप्रेस के रूप में चलाने की अनुमति तो प्रदान कर दी है लेकिन यात्रियों को पैसेंजर की बजाय एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया देना पड़ेगा। ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बोर्ड को भेजा था।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:06 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:52 AM (IST)
Indian Railway: एक मार्च से एक्सप्रेस बनकर चलेंगी 32 पैसेंजर ट्रेनें, देना पड़ेगा अधिक किराया
एक मार्च से 32 पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस बनकर चलेंगी। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। रेलवे बोर्ड ने 32 जोड़ी सवारी गाडिय़ों को एक्सप्रेस के रूप में चलाने की अनुमति तो प्रदान कर दी है, लेकिन यात्रियों को पैसेंजर की बजाय एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया देना पड़ेगा। ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बोर्ड को भेजा था। इसमें 23 पैसेंजर, आठ डेमू और एक मेमू शामिल है। प्रथम चरण में लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर सहित तीनों मंडल के विभिन्न रूटों पर चलने वाली शटल सवारी गाडिय़ों (सुबह चलकर शाम तक वापस आने वाली) को संचालित किया जाएगा। यह सभी ट्रेनें एक मार्च से पूर्व निर्धारित सभी स्टेशनों पर रुकते हुए संचालित होंगी।

जनरल टिकटों पर होगी यात्रा, रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे काउंटर

इन एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा होगी। इसके लिए सभी स्टेशनों के टिकट काउंटर भी खोल दिए जाएंगे। ट्रेनों के संचालन से पूर्व टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। ट्रेन चलाने और टिकटों के बिक्री की तैयारी रेलवे प्रशासन ने शुरू कर दी है। पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों के मुकाबले दो-चार गुना किराया देना होगा। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री केएल गुप्ता ने ट्रेन संचालन शुरू करने का तो स्वागत किया है, लेकिन किराए को लेकर उन्होंने घोर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इससे यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। बोर्ड को किराए को लेकर पुनर्विचार करना चाहिए।

इस मंडल में चलेंगे यह ट्रेनें

लखनऊ मंडल

गोरखपुर-सीतापुर पैसेंजर

गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर

गोरखपुर-नौतनवा पैसेंजर

गोरखपुर-बढऩी पैसेंजर ट्रेन

गोरखपुर-बाराबंकी सवारी

लखनऊ- मैलानी सवारी गाड़ी

मैलानी-बाराबंकी सवारी गाड़ी

वाराणसी मंडल

 औडि़हार- जौनपुर डेमू ट्रेन

औडि़हार-छपरा-सिवान डेमू

सिवान-गोरखपुर डेमू ट्रेन 

सिवान-औडि़हार डेमू ट्रेन

सिवान-गोरखपुर पैसेंजर

गोरखपुर-छपरा पैसेंजर

गोरखपुर- नरकटियागंज पेसेंजर

छपरा कचहरी- थावे पैसेंजर 

छपरा कचहरी- थावे पैसेंजर

भटनी- बरहजबाजार पैसेंजर

मऊ- प्रयागराज रामबाग मेमू

वाराणसी सिटी- भटनी डेमू

भटनी- सिवान डेमू ट्रेन

इज्जनगर मंडल

काठगोदाम- मुरादाबाद पैसेंजर

मुरादाबाद- रामनगर पैसेंजर

कासगंज- काशीपुर पैसेंजर

कासगंज- बरेली सिटी पैसेंजर

बरेली सिटी- पीलीभीत पैसेंजर

पीलीभीत- टनकपुर पैसेंजर

फर्रुखाबाद- कानपुर अनवरगंज

कासगंज- मथुरा जंक्शन पैसेंजर

कासगंज- अछनेरा पेसेंजर

कासगंज- फर्रुखाबाद पैसेंजर

बरेली सिटी- काशीपुर डेमू ट्रेन

बरेली सिटी- टनकपुर डेमू ट्रेन

chat bot
आपका साथी