भीड़ का रेला देख खेसारी लाल ने लूटी महोत्सव की रात

भोजपुरी स्टार को देखने पहुंची भीड़ इस कदर बेताब रही कि पुलिस के संभाले नहीं संभल रही थी। आलम यह रहा कि लोग स्टेज तक पहुंच गए थे। स्टेज के आस-पास भी भीड़ जमा हो गई थी। पीछे खड़ी भीड़ जब अपने चहेते को नहीं देख पा रही थी तो सभी कुर्सियों पर चढ़कर देखने में लगे थे। भीड़ को काबू में करने का पुलिस का सारा तंत्र बेकार रहा। भीड़ ने खूब कुर्सियां तोड़ी। पंडाल के पीछे लगभग डेढ़ सौ कुर्सियां टूटी दिखी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 11:04 PM (IST)
भीड़ का रेला देख खेसारी लाल ने लूटी महोत्सव की रात
भीड़ का रेला देख खेसारी लाल ने लूटी महोत्सव की रात

सिद्धार्थनगर : कपिलवस्तु महोत्सव की चौथी रात भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव के नाम रही। भीड़ से खचाखच भरे पंडाल के सामने बने मंच पर जब खेसारी लाल ने ठुमके लगाए तो पूरा पंडाल झूमता रहा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भोजपुरी फिल्मों की शूटिग को लेकर सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद यूपी में शूटिग के लिए कोई रोक टोक नहीं रह गई। इससे भोजपुरी सिनेमा को नया सोपान मिलेगा। कपिलवस्तु महोत्सव को प्रदेश का सबसे बड़ा कार्यक्रम बताया।

भोजपुरी कलाकार को देखने के लिए भीड़ शाम के छह बजे से ही अपने स्थान पर जमी रही। क्षेत्र के कोने-कोने से किशोर-किशोरियां, महिलाएं, बूढ़े बच्चे भोजपुरी अभिनेता व गायक खेसारीलाल को सुनने के लिए पहुंचे। शाम सात बजे महोत्सव में दीर्घा खचाखच भर गया। इसके बाद भी भीड़ सड़कों पर आती रही। मंच पर जब खेसारी लाल यादव आए तो पूरी भीड़ ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। खेसारी की दीवानी भीड़ शोर शराबे के बीच उन्हें सुनती रही। नून रोटी खाएंगे, छपरा लौटकर न जाएंगे सहित कई गाने सुनाए। मंच पर एक फिल्म के गाने की शूटिग भी दिखाई, जो बहुत ही रोमांचक रहा। भीड़ को काबू में करने में छूटा पुलिस का पसीना

हास्य कलाकर राजू श्रीवास्तव और भोजपुरी अभिनेता एवं भोजपुरी गायक खेशारी लाल को लोग देखने व सुनने के लिए बेताब दिखे। भीड़ इतनी की पुलिस प्रशासन भी रोकने में नाकाम रहा। दर्शक दीर्घा के सभी पर्दे खोल दिए गए, फिर भी भीड़ बेकाबू रही। सासंद जगदम्बिका पाल भीड़ से बार -बार धैर्य रखने की आग्रह करते रहे। जबकि भीड़ को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। बेकाबू भीड़ ने तोड़ी कुर्सियां

भोजपुरी स्टार को देखने पहुंची भीड़ इस कदर बेताब रही कि पुलिस के संभाले नहीं संभल रही थी। आलम यह रहा कि लोग स्टेज तक पहुंच गए थे। स्टेज के आस-पास भी भीड़ जमा हो गई थी। पीछे खड़ी भीड़ जब अपने चहेते को नहीं देख पा रही थी तो सभी कुर्सियों पर चढ़कर देखने में लगे थे। भीड़ को काबू में करने का पुलिस का सारा तंत्र बेकार रहा। भीड़ ने खूब कुर्सियां तोड़ी। पंडाल के पीछे लगभग डेढ़ सौ कुर्सियां टूटी दिखी।

chat bot
आपका साथी