Deoria Assembly By Election 2020: चौदह प्रत्याशी चुनाव मैदान में, भाजपा से बागी अजय ने ठोंकी ताल

देवरिया सदर विधान सभा के उपचुनाव में भाजपा सपा बसपा व कांग्रेस प्रत्याशियों समेत सभी चौदह प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है। उधर विधायक रहे स्व.जन्मेजय सिंह के पुत्र अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू को मनाने की कोशिशें नाकाम रहीं।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 12:39 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 01:35 PM (IST)
Deoria Assembly By Election 2020: चौदह प्रत्याशी चुनाव मैदान में, भाजपा से बागी अजय ने ठोंकी ताल
मतगणना केंद्र का जायजा लेते प्रेक्षक डीडी कपाडिय़ा साथ अन्‍य अधिकारी।

गोरखपुर, जेएनएन। देवरिया सदर विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के दिन सोमवार को किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया। भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस प्रत्याशियों समेत सभी चौदह प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है।

उधर विधायक रहे स्व.जन्मेजय सिंह के पुत्र अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू को मनाने की कोशिशें नाकाम रहीं। आखिरकार उन्होने नामांकन वापस नहीं लिया बल्कि चुनावी समर में भाजपा से बागी तेवर के साथ निर्दल प्रत्याशी के रूप में सियासी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। जो सभी दलों के लिए परेशानी बन सकते हैं। बागी तेवर लिए ङ्क्षपटू ने कहा कि अपने पिता के सपनों को साकार करने के लिए मैदान में आया हूं। चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ूंगा।

प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित

रिटर्निंग अफसर सौरभ सिंह ने बताया कि अभयनाथ त्रिपाठी-बसपा-हाथी, अशोक यादव-एनसीपी-घड़ी, ब्रह्माशंकर त्रिपाठी-समाजवादी पार्टी-साइकिल, मुकुंद भाष्कर मणि-कांग्रेस-हाथ का पंजा, डा.सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी उर्फ गुड्डू बाबू-भाजपा- कमल का फूल चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में पं.उमेश मणि त्रिपाठी-मनुवादी पार्टी-ट्रैक्टर चलाता किसान, ऋषिकेश-मौलिक अधिकार पार्टी-सिलाई मशीन, ओम प्रकाश चौरसिया-राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी-गैस सिलेंडर, भारतीय सर्वजन पार्टी-मुनीव-आदमी व पाल युक्त नौका, मोडरेट पार्टी-राजू-आटो रिक्शा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। निर्दल प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह-बल्ला, अतिउल्लाह-क्रेन, राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा-गुब्बारा, सुधाकर-एयर कंडिशनर चुनाव चिह्न आवंटित किया गया।

अजय सिंह को नहीं मना सकी भाजपा

देवरिया सदर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी से बगावत कर नामांकन करने वाले व सदर सीट से विधायक रहे स्व. जन्मेजय सिंह के पुत्र अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू को मना पाने में भाजपा को सफलता नहीं मिल सकी। अजय निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में हैं।

सामान्य प्रेक्षक ने मतगणना केंद्र का जाना हाल

उपचुनाव के सामान्य प्रेक्षक डीडी कपाडिय़ा ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रिटर्निंग अफसर कक्ष में जाकर नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन कार्यों का हाल जाना। इसके पूर्व उन्होंने मतगणना केंद्र बनाए गए महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल को देखा। अफसरों को कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल मौजूद रहे।

देवरिया पहुंचे व्यय प्रेक्षक

 उपचुनाव के व्यय प्रेक्षक राजेश रंजन देवरिया पहुंच गए। उन्हें लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में सूट नंबर तीन में ठहराया गया है। लाइजन अफसर सहायक आयुक्त व्यापार कर आशीष मिश्र नियुक्त किए गए हैं। यह जानकारी एडीएम प्रशासन राकेश पटेल ने दी।

chat bot
आपका साथी