Gorakhpur Coronavirus News: गोरखपुर में कोरोना का कहर, चार की मौत- एक दिन में मिले 199 नए केस

गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में चार संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें एक संक्रमित गोरखपुर का था। शेष तीन संक्रमित अलग-अलग जिलों के थे। हालांकि पोर्टल पर अपलोड न होने से स्वास्थ्य विभाग ने मौतों की संख्या 369 ही जारी की है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:43 AM (IST)
Gorakhpur Coronavirus News: गोरखपुर में कोरोना का कहर, चार की मौत- एक दिन में मिले 199 नए केस
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर जिले में रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। अब मौत में भी इजाफा शुरू हो गया है। बुधवार को बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में चार संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें एक संक्रमित गोरखपुर का था। हालांकि पोर्टल पर अपलोड न होने से स्वास्थ्य विभाग ने मौतों की संख्या 369 ही जारी की है। जो एक दिन पहले की है। शेष तीन संक्रमित अलग-अलग जिलों के थे।

लगातार बढ़ रहा संक्रमण, हो जाएं सावधान, जिले में हो चुके हैं 942 सक्रिय मरीज

कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में छह माह बाद पहली बार 199 लोग पाजिटिव आए हैं। इसके पूर्व दो अक्टूबर को 221 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिले में संक्रमितों की संख्या 22623 हो गई है। 21312 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 942 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। शहर के मोहद्दीपुर की रहने वाली 60 वर्षीय महिला, देवरिया के भाटपाररानी निवासी 25 वर्षीय युवक, बस्ती के वाल्टरगंज निवासी 45 वर्षीय महिला व कुशीनगर के सेवरही निवासी 72 वर्षीय महिला बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती थीं। बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। कोविड प्रोटोकाल के तहत उनके शव स्वजन को सौंप दिए गए।

पीपीगंज की केनरा बैंक शाखा सील

पीपीगंज स्थित केनरा बैंक की शाखा के एक लिपिक के कोरोना पाजिटिव आने के शाखा सील कर दी गई है। उस एरिया को हाटस्पाट घोषित कर दिया गया है। उधर, कोतवाली क्षेत्र के टेरीकाट सेंटर गली में भी कोराना संक्रमित मरीज मिलने के चलते 50 मीटर का इलाका सील किया गया है। इसके अलावा छह अन्य स्थानों को भी हाटस्पाट घोषित किया गया है।

फेफड़े पर तेज हमला कर रहा कोरोना का बदला स्वरूप

बीआरडी मेडिकल कालेज के चेस्ट रोग विभाग के अध्यक्ष डा. अश्विनी मिश्रा ने बताया है कि दूसरी लहर में बदले स्वरूप में कोरोना आया है। जो इस बार फेफड़े को तेजी से संक्रमित कर रहा है। 70 फीसद मरीजों के फेफड़े बहुत जल्दी कमजोर हो जा रहे हैं। लोगों में पल्मोनरी फाइब्रोसिस की शिकायत ज्यादा देखने को मिली है। जांच में पता चला है कि कम समय में वायरस ने फेफड़ों पर ज्यादा असर डाला है।

संक्रमित होने के कुछ ही देर बाद वायरस फेफड़ों पर प्रतिकूल असर डाल रहा है। इसमें 24 से 48 घंटे का ही समय लग रहा है। ऐसा होने पर फेफड़ों के सिकुड़ने की समस्या बढ़ जाती है। फेफड़े भी सफेद होने लगते हैं। ऐसे में कोरोना मरीज बेहद सावधानी बरतें।

chat bot
आपका साथी