Railway News: गोरखपुर से चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी

रेलवे ने चार पैसेंजर ट्रेनों को अनारक्षित एक्सप्रेस के रूप में चलाने की हरी झंडी दे दी है। 11 माह बाद सात मार्च से गोरखपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। आठ मार्च से गोरखपुर-छपरा नौ मार्च से गोरखपुर-सीतापुर तथा दस मार्च से गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:07 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:29 PM (IST)
Railway News: गोरखपुर से चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी
गोरखपुर से चार पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की हरी झंडी मिल गई है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। पूवोत्‍तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से बनकर चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेनों को अनारक्षित एक्सप्रेस के रूप में चलाने की हरी झंडी दे दी है। 11 माह बाद सात मार्च से गोरखपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। आठ मार्च से गोरखपुर-छपरा, नौ मार्च से गोरखपुर-सीतापुर तथा दस मार्च से गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत ट्रेनें संचालित की जाएंगी।

05142 गोरखपुर-सिवान अनारक्षित एक्सप्रेस 07 मार्च से रोजाना शाम 06.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कैंट, कुसम्ही, चौरी चौरा, गौरीबाजार, देवरिया, भटनी, मैरवा के रास्ते रात 10.00 बजे सिवान पहुंचेगी।

05141 सिवान-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस 07 मार्च से रोजाना सुबह 05.40 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जीरादेई, मैरवा, भाटपाररानी, भटनी, देवरिया, चौरी चौरा के रास्ते 09.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

05126 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस 08 मार्च से रोजाना सुबह 09.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कैंट, कुसम्ही, सरदार नगर, चौरी चौरा, गौरीबाजार, देवरिया, भटनी, सिवान के रास्ते अपराह्न् 02.20 बजे छपरा पहुंचेगी।

05125 छपरा- गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस 08 मार्च से रोजाना शाम 04.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन एकमा, दुरौंधा, पचरुखी, सिवान, जीरादेई, मैरवा, भाटपाररानी, भटनी, देवरिया और चौरी चौरा के रास्ते रात 09.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

05093 गोरखपुर-सीतापुर अनारक्षित एक्सप्रेस 09 मार्च से रोजाना सुबह 06.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन डोमिनगढ़, जगतबेला, सहजनवां, मगहर, खलीलाबाद, बस्ती और गोंडा के रास्ते अपराह्न् 3.05 बजे सीतापुर पहुंचेगी। ’05094 सीतापुर-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस 09 मार्च रोजाना अपराह्न् 03.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन खजुरिया, परसेंडी, पैंतीपुर, तहसील फतेहपुर, सुढिया मऊ, बुढ़वल, चौकाघाट, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद के रास्ते रात 01.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

05036 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित एक्सप्रेस 10 मार्च से रोजाना सुबह 06.55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कैंट, उनौला, पिपराइच, कप्तानगंज, घुघली, सिसवा, पनियहवा होते हुए पूर्वाह्न् 11.40 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी।

05035 नरकटियागंज- गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस 10 मार्च से रोजाना अपराह्न् 03.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बगहा, बाल्मीकिनगर, खडडा, घुघली, कप्तानगंज, कैंट के रास्ते रात 08.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

कैब-वे में ड्यूटी लगाने पर नरमू ने जताई नाराजगी

टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) के उत्पीड़न पर रेलवे कर्मचारी संगठनों में रोष है। एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के कैब-वे में ड्यूटी लगाने पर नाराजगी व्यक्त है। वहीं इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गनाइजेशन (आइआरटीसीएसओ) ने गोरखपुर पूर्व के टीटीई के लिए जारी वर्किंग डायग्राम का विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। नरमू के महामंत्री केएल गुप्त ने कहा कि 4600 ग्रेड पे पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ की ड्यूटी कैब-वे के गेट पर वाहनों को पास करने के लिए लगाई जा रही है। यह तब है जब ट्रेनों में चलने के लिए टीटीई नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

पीआरकेएस ने किया कर्मचारियों के स्थानांतरण का विरोध

पीआरकेएस ने बिना वजह कर्मचारियों के स्थानांतरण का विरोध किया है। महामंत्री विनोद कुमार राय की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने बुधवार को केंद्रीय कार्यालय में सभा कर आक्रोश व्यक्त किया। महामंत्री ने बताया कि लखनऊ मंडल में रेलवे बोर्ड की रोक के बावजूद कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जा रहा है। बैठक में एके सिंह, आरपी भट्ट, डीके तिवारी और मनोज द्विवेदी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी