कोरोना से चार की मौत,एक प्रशासनिक अधिकारी समेत 189 पाजिटिव मिले

सक्रिय मरीजों की संख्या 637104 लोगों की हो चुकी है मौत3909 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत 28 मरीज कोरोना से हुए स्वस्थ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:30 PM (IST)
कोरोना से चार की मौत,एक प्रशासनिक अधिकारी समेत 189  पाजिटिव मिले
कोरोना से चार की मौत,एक प्रशासनिक अधिकारी समेत 189 पाजिटिव मिले

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में गुरुवार को एक साथ रिकार्ड 189 कोरोना पाजिटिव पाए गए। नए संक्रमितों में एक प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं। चार लोगों की कोरोना संक्रमण से बस्ती मेडिकल कालेज में मौत हो गई। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। दूसरी तरफ 28 कोरोना संक्रमित ठीक हुए। अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 637 पहुंच गई है।

एसीएमओ डा.फखरेयार हुसैन ने बताया कि गुरुवार को 1415 लोगों की जारी हुई रिपोर्ट में 1230 निगेटिव जबकि 189 की पाजिटिव पाए गए। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6153 पहुंच गई है। एसीएमओ ने बताया कि 5416 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी 3909 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। बताया कि जो संक्रमित मिले हैं उन्हें ओपेक चिकित्सालय कैली के एल-वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ मरीजों की सहमति पर उन्हें होम आइसोलेट में किया गया है। जिनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है वह शहर के विभिन्न मोहल्ले व विभिन्न ब्लाकों के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 104 पहुंच चुकी है। बताया कि अब तक कोरोना जांच के लिए तीन लाख 97 हजार 544 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें तीन लाख 93 हजार 635 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें तीन लाख 87 हजार 567 निगेटिव मिले हैं।

जांच के लिए 1906 सैंपल लिए गए

गुरुवार को शहर समेत गांवों में विभिन्न स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कोरोना जांच के लिए 1906 सैंपल लिए। सीएमओ डा.अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोग सावधानी बरतें। मास्क लगाएं। दो गज की दूरी का पालन जरूर करें। मेडिकल कालेज के सीएमएस डा. जीएम शुक्ल ने बताया कि कोरोना से जिन चार व्यक्तियों की मौत हुई है उसमें तीन बस्ती के कलवारी, कप्तानगंज व पुरानी बस्ती के हैं। देवरिया जिले के कसया गांव के एक व्यक्ति की भी मौत हुई है। कोविड प्रोटोकाल के तहत शव सुपुर्द किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी