महराजगंज में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, तीन घायल

महराजगंज जिले में फरेंदा थाना क्षेत्र के करहिया पुल के पास सोमवार रात 900 बजे के करीब कार व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:30 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:31 PM (IST)
महराजगंज में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, तीन घायल
सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्‍त हुई कार। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : महराजगंज-फरेंदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर करहिया पुल के पास सोमवार रात नौ बजे कार व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल महराजगंज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है।

कैंपियरगंज जा रहे थे कार सवार

फरेंदा थाना क्षेत्र के लेजार महदेवा के टोला लीलाछापर गांव निवासी कमलेश की शादी में शामिल होने के लिए गांव के ही मिथिलेश, लल्लू, राजू, सुग्रीव, शैलेश, अभिषेक, कृष्णमुरारी व निखिल एक कार में सवार होकर कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के हनुमानगंज चौराहे पर जा रहे थे। अभी उनकी कार करहिया पुल के पास पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उनकी भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकाला। इस दौरान मिथिलेश,लल्लू, राजू व सुग्रीव की मौके पर ही मौत हो गई। शेष घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। अभिषेक को एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया था, तभी उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे, थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय मौके पर पहुंच आवश्यक जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है। आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ है।

हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मची चीख पुकार

लेजार महदेवा गांव के टोला लीला छापार  से गोरखपुर के कैंपियरगंज के हनुमानगंज बारात जा रहे चार लोगों की मौत की खबर जब दुल्हे के गांव पहुंची तो वहां चीख-पुकार मच गई। उधर घटना की सूचना मिलते ही खुशियों भरा माहौल गमगीन हो गया। हर कोई शादी छोड़कर महराजगंज जिला अस्पताल की ओर दौड़ पड़ा। हादसे के बाद हर किसी की आंखें नम थीं। उधर पुलिस ट्रक व कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। फरेंदा के थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि लेजार महदेवा गांव से गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के हनुमानगंज के लिए बरात निकली थी। जिसमें से एक कार करहिया पुल के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में पांच  लोगों की मौत हो गई,जबकि तीन लोग घायल हैं , जिन्हें इलाज के लिए गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है।

chat bot
आपका साथी