कोरोना संक्रमण से चार की मौत, 176 हुए स्वस्थ

कोरोना संक्रमण से शनिवार को चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो लोग नौगढ़ ब्लाक क्षेत्र के निवासी हैं। इसके अलावा डुमरियागंज और मिठवल ब्लाक के एक-एक लोगों की मौत हुई है। लखनऊ मेडिकल कालेज से शुक्रवार को 1193 लोगों की जांच रिपोर्ट मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:00 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से चार की मौत, 176 हुए स्वस्थ
कोरोना संक्रमण से चार की मौत, 176 हुए स्वस्थ

सिद्धार्थनगर : कोरोना संक्रमण से शनिवार को चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो लोग नौगढ़ ब्लाक क्षेत्र के निवासी हैं। इसके अलावा डुमरियागंज और मिठवल ब्लाक के एक-एक लोगों की मौत हुई है। लखनऊ मेडिकल कालेज से शुक्रवार को 1193 लोगों की जांच रिपोर्ट मिली है। इसमें 533 एंटीजन, दस ट्रूनेट और 850 आरटीपीसीआर से जांच हुई है। 224 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। 969 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक दिन में 176 लोग स्वस्थ हुए। कुल पाजिटिव की संख्या 7725 हो गई है। 1655 एक्टिव केस हैं। अभी तक 6001 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक 73 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। विभाग ने 4420338 लोगों की जांच की है। 1786 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।

..

इन ब्लाकों में मिले संक्रमित

ब्लाक- संक्रमितों की संख्या

बांसी- 09

बढ़नी- 03

बर्डपुर- 12

भनवापुर- 31

डुमरियागंज- 08

इटवा- 31

जोगिया- 17

खेसरहा- 05

खुनियांव- 07

लोटन- 16

मिठवल- 17

नौगढ़- 28

शोहरतगढ़- 10

उसका बाजार- 24

अन्य- 06

..

किस तारीख को कितने मिले मरीज

तिथि- कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

1 मई- 179

2 मई- 111

3 मई- 127

4 मई- 132

5 मई- 209

6 मई- 150

7 मई- 135

8 मई- 224

..

मुड़िली गांव में शिक्षक की मौत

सिद्धार्थनगर : कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को एक शिक्षक की मौत हो गई है। शिक्षक का नाम लोटन ब्लाक क्षेत्र के मुड़िली गांव निवासी रामानुज पांडेय हैं। वह प्राथमिक विद्यालय लोटन में तैनात थे। भाई संतोष पांडेय ने बताया कि करीब पांच दिन से तबीयत खराब चल रही थी। जांच में वह कोरोना पाजिटिव मिले।

बिना मास्क मिले लोगों से वसूला गया जुर्माना सिद्धार्थनगर: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिस अब हरकत में आ चुकी है। कोविड नियमों को भूल चुके लोगों को वह हिदायत देने के साथ उन पर कार्रवाई भी कर रही है। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने बिना मास्क मिले 22 लोगों से जुर्माना वसूला और हिदायत दिया कि यदि झुंड में मिले तो फिर कार्रवाई होगी।

कोतवाल शैलेश कुमार सिंह ने क्षेत्र के मिठवल, सोनखर, नगर के मंगल बाजार, रोडवेज, तेलौरा, तिलौली आदि स्थानों पर हमराहियों के साथ भ्रमण किया। मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। लोगों से मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की अपील भी किया। चेकिग के दौरान बिना मास्क के मिले लोगों से प्रति व्यक्ति डेढ़ सौ का जुर्माना वसूला। इसके बाद वह रानीगंगज, सूपा, पचनी, काजी रूधौली, तिवारीपुर, तेजगढ आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों को कोविड नियमों के विषय में बताया और इसका अनुपालन करने की अपील किया। साथ ही जुर्माने की रकम से खरीदे गए मास्क को गरीबों में वितरित किया। भीड़ भाड़ में जाने से बचने को कहा एवं किसी भी समारोह में 25 से अधिक लोगों पर रोक की बात बताई।

chat bot
आपका साथी