37.21 करोड़ की आठ सड़कों का सीएम ने आनलाइन किया शिलान्यास

सीएम ने आनलाइन जिपं की 87.45 लाख की दो सड़कों का किया लोकार्पण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:12 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:12 AM (IST)
37.21 करोड़ की आठ सड़कों का सीएम ने आनलाइन किया शिलान्यास
37.21 करोड़ की आठ सड़कों का सीएम ने आनलाइन किया शिलान्यास

संतकबीर नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए बुधवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ)की 37.21 करोड़ की आठ सड़कों का शिलान्यास किया। जबकि जिला पंचायत की 87.45 लाख की दो सड़कों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के एनआइसी में कृषि, विपणन, उद्यान राज्यमंत्री श्रीराम चौहान के अलावा अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

सीएम ने जिला पंचायत की 61.71 लाख रुपये लागत वाली परसहर पूर्वी-मानपुर बंधा-घोरांग गांव तक एक किमी मार्ग व 25.74 लाख रुपये लागत वाली कटार मिश्र पिच रोड से मंझरिया हरिजन बस्ती तक 435 मीटर सड़क का लोकार्पण किया। वहीं सीएम ने पीएमजीएसवाइ की 37 करोड़ 21 लाख 23 हजार रुपये लागत वाली आठ सड़कों का शिलान्यास किया है। इसमें हैंसर बाजार ब्लाक की रामजानकी-सोनाड़ी से बालमपुर 6.50 किमी मार्ग व केएमडी निरंजनपुर से कटार मिश्र 5.10 किमी मार्ग, नाथनगर ब्लाक की महुली से सिसवनिया छह किमी मार्ग व कालीजगदीशपुर से जमुनीखुर्द पांच किमी मार्ग, बघौली ब्लाक की पचपोखरी वाया जूरीखुर्द-लेडुआ-भदाह 7.20 किमी लंबा मार्ग, सेमरियावां ब्लाक की दुधारा-मदारपुर से कोहरियावां 5.35 किमी मार्ग व दानोकुइयां-कथकपुरवा-

कानपारा-पिड़वा-पैड़ी-हनुमानगंज 7.80 किमी लंबा मार्ग तथा पौली ब्लाक की परसहर से माझा खड़गपुर 20 किमी लंबा मार्ग शामिल है। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी-जिला पंचायत अशोक कुमार मद्धेशिया, पीएमजीएसवाइ के एई अंकित वर्मा व विजय प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी के अलावा अन्य अधिकारी व जेई कलेक्ट्रेट के एनआइसी में मौजूद रहे। समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ देने में जुटी है सरकार

संतकबीर नगर : भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री घनश्याम पटेल ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश सरकार की योगी समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान में जुटी है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल रहा है। बिना जाति-धर्म देखे सरकार सभी को आवास, राशन, स्वास्थ्य बीमा के साथ अन्य योजनाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रहा है।

प्रदेश महामंत्री बुधवार को शहर के समय माता मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला में पार्टी के कार्यकर्ताओं को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान व नौजवान देश की रीढ़ हैं। इनका उत्थान व सम्मान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। शासन द्वारा किसान हित में अनेक योजनाएं संचालित हो रही हैं। जरूरतमंदों का इसका लाभ मिलें इसके लिए हम सभी को सचेत होकर कार्य करने की आवश्यकता है। कुछ लोग फर्जी किसानों के सहारे सरकार को बदनाम करने में जुटे हैं, ऐसे लोगों को देश का किसान पहचान गया है। इस अवसर पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर, जिला महामंत्री प्रभुनाथ ओझ, राकेश मिश्र, नवल तिवारी, सुरेंद्र पाठक, रामयज्ञ पांडेय, दीपक मिश्र, संजय यादव, संजय पांडेय, संतोष पाल, धर्मविजय सिंह, अजीत सिंह, शैलेंद्र यादव, मधुसूदन ओझा, श्रीमन आनंद, संतोष सिंह, रामप्रवेश शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी