बेटी की सगाई के दिन एम्स पहुंचे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी

बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में भर्ती पूर्व मंत्री अमरमणि को गोरखपुर से उन्हें एम्स (नई दिल्ली) भेजा गया है। रविवार को दिल्ली में ही उनकी बेटी की तिलक और सगाई का कार्यक्रम था।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 10:51 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 09:54 AM (IST)
बेटी की सगाई के दिन एम्स पहुंचे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी
बेटी की सगाई के दिन एम्स पहुंचे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी

गोरखपुर, जेएनएन। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती पूर्व मंत्री अमरमणि की तबीयत शनिवार को बिगड़ गई। गोरखपुर से उन्हें एम्स (नई दिल्ली) भेजा गया है। रविवार को दिल्ली में ही उनकी बेटी की तिलक और सगाई का कार्यक्रम था। पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पैरोल मांगी थी लेकिन मिली नहीं। सगाई से एक दिन पहले उनके दिल्ली जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। 

सिद्धदोष बंदी पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधु मणि को जिला कारागार गोरखपुर में रखा गया है। जेल में तबीयत बिगडऩे पर 13 दिसंबर को उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया। अमरमणि के पैर की नशों में दिक्कत है। न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर राकेश सक्सेना की देखरेख में वह प्राइवेट वार्ड में भर्ती थे। शनिवार को तबीयत बिगडऩे पर मानसिक रोग विभाग के डॉ तपस कुमार ने एम्स रेफर कर दिया।

जेलर ने जानकारी से इनकार किया

गोरखपुर जिला जेल के जेलर प्रेम सागर शुक्‍ल ने कहा कि पूर्व मंत्री के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से हायर सेंटर रेफर होने की जानकारी नहीं है। एसआइसी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

एम्‍स रेफर किया गया : सीआइसी

नेहरू चिकित्सालय के एसआइसी डॉ. गिरीश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व मंत्री अमरमणि की तबीयत शनिवार को बिगड़ गई थी। स्थिति गंभीर देख मानसिक रोग विभाग के डॉक्टर ने एम्स रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी