गोरखपुर में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पूर्व प्रमुख गिरफ्तार Gorakhpur News

पत्नी का चुनाव प्रचार करने के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख के आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत मिली थी। पिपराइच थानेदार दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि जांच में शिकायत सही पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 03:04 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:21 PM (IST)
गोरखपुर में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पूर्व प्रमुख गिरफ्तार Gorakhpur News
गिरफ्तारी के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। पंचायत चुनाव में आचार संहिता को उल्लंघन करने के आरोप में पिपराइच पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण प्रताप मल्ल को गिरफ्तार कर लिया है। शांति भंग करने के आरोप में उन्हें चालान किया गया है। पूर्व ब्लाक प्रमुख की पत्नी नईयापार गांव से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रही हैं। उनके अलावा चार अन्य लोगों के विरुद्ध भी शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई है।

आरोप है कि पत्नी का चुनाव प्रचार करने के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख के आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत मिली थी। पिपराइच थानेदार दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि जांच में शिकायत सही पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पूर्व प्रमुख के अलावा बिचऊपुर निवासी धनंजय साहनी व भरत साहनी तथा जंगल धूसड़ निवासी रामभवन तथा ब्रजेश को भी आचार संहिता का उल्लंघन करने पर शांति भंग के आरोप में चालान किया गया है।

प्रत्याशी की गाड़ी से शराब बरामद

वार्ड संख्या 23 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी की गाड़ी से सहजनवां तहसीलदार ने मंगलवार की रात 15 शीशी देशी शराब बरामद हुई है। गाड़ी जब्त कर ली गई है। तहसीलदार ने प्रत्याशी के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।

तहसीलदार शशि भूषण पाठक अपनी टीम के साथ रात में भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान नौ बजे के आसपास घघसरा-सीहापार मार्ग पर गाही गांव के पास प्रचार गाड़ी आती दिखाई दी। टीम ने चालक को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार लोग गाड़ी सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए। बाद में गाड़ी चेक करने पर 15 शीशी देशी शराब और कुछ हैंडबिल बरामद हुए। तहसीलदार ने गाड़ी को घघसरा पुलिस चौकी के हवाले कर दिया है।

chat bot
आपका साथी