नगर निगम ने लगाई है रोक, भूसा लदे प्रति वाहन से हो रही आठ सौ रुपये वसूली

छोटे वाहनों से छह सौ और बड़े वाहनों से आठ सौ रुपये वसूले जा रहे हैं। वसूली करने वाले कहते हैं कि ठीका भले ही खत्म हो गया है रुपये की वसूली पहले की तरह ही होती रहेगी।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:09 PM (IST)
नगर निगम ने लगाई है रोक, भूसा लदे प्रति वाहन से हो रही आठ सौ रुपये वसूली
भूसा लदे वाहन की फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। शहर में भूसा लदे वाहनों से वसूली की जा रही है। नगर निगम के स्टैंड के नाम पर यह वसूली हो रही है। हालांकि नगर निगम ने पहले ही स्टैंड खत्म कर दिया है और किसी भी भूसा लदे वाहन से वसूली पर रोक लगा दी है। बरदगवा में वसूली का किसानों ने विरोध किया है और वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन व पुलिस के साथ ही नगर निगम के अफसरों को पत्र लिखा है।

रिवाल्‍वर दिखाकर कर रहा वसूली

किसान रामाकांत चौधरी, अनुज सहानी, रमाकांत निषाद, उमेश प्रजापति, सीताराम यादव, श्रीभागवत, नरायन, सुनील सहानी, रामा पासवान, जनार्दन गौतम आदि ने बताया कि बरगदवा स्थित बाजार में भूसा लदे वाहनों से रोजाना वसूली की जा रही है। छोटे वाहनों से छह सौ और बड़े वाहनों से आठ सौ रुपये वसूले जा रहे हैं। वसूली करने वालों को बताया जाता है कि नगर निगम ने ठीका खत्म कर दिया है तो वह कहते हैं कि ठीका भले ही खत्म हो गया है, रुपये की वसूली पहले की तरह ही होती रहेगी। इसकी शिकायत बरगदवा चौकी पर करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है।

रिवाल्वर दिखाता है ठीकेदार

किसानों का कहना है कि रुपये देने का कोई विरोध करता है तो ठीकेदार रिवाल्वर दिखाता है। कुछ लोगों की पिटाई भी हो चुकी है। इस कारण कोई विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। महापौर सीताराम जायसएवाल का कहना है कि किसान हित को ध्यान में रखते हुए नगर निगम सीमा में भूसा लदी गाडिय़ों से होने वाली वसूली को पहले ही खत्म किया जा चुका है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में किसी किसान से रुपये नहीं लिए जाएंगे। यदि कोई वसूली कर रहा है तो यह गलत है। किसान शिकायत करें, कार्रवाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी