पीएम का अन्न महोत्सव आज, बने 1330 सेल्फी प्वाइंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अन्न महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री की बातों को सुनने के लिए प्रशासन राशन की दुकानों पर एलईडी लगाई जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निश्शुल्क खाद्यान्न वितरण होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 08:20 PM (IST)
पीएम का अन्न महोत्सव आज, बने 1330 सेल्फी प्वाइंट
पीएम का अन्न महोत्सव आज, बने 1330 सेल्फी प्वाइंट

सिद्धार्थनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अन्न महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री की बातों को सुनने के लिए प्रशासन राशन की दुकानों पर एलईडी लगाई जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निश्शुल्क खाद्यान्न वितरण होगा। प्रत्येक कोटे की दुकान पर कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने की व्यवस्था की गई है। मंत्री, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, ब्लाक प्रमुख व ग्राम प्रधान इस योजना का शुभारंभ करेंगे। सभी दुकानों पर सूचना विभाग की ओर से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जिसमें लाभार्थी अपनी सेल्फी भी लेंगे। दुकान पर एक बार में 100 लाभार्थी मौजूद रहेंगे। इनमें कुछ ऐसे भी होंगे, जो पहली बार इस योजना का लाभ पा रहे हैं। इनकी फोटो व इंटरव्यू को शासन के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। जिले के 1284 ग्रामीण व 46 नगरीय समेत 1330 कोटे की दुकान पर 1992617 लोगों में 99630.85 क्विंटल खाद्यान्न का वितरण होगा।

..

ब्लाकवार राशनकार्ड की संख्या

ब्लाक- राशनकार्ड- लाभार्थी

बांसी- 29632- 115600

बढ़नी- 27886- 108087

भनवापुर- 36882- 159182

बर्डपुर- 32157- 137257

डुमरियागंज- 46905- 213451

इटवा- 32719- 151901

जोगिया- 26659- 107012

खेसरहा- 36357- 154782

खुनियांव- 40796- 174681

लोटन- 20811- 80873

मिठवल- 39280- 163245

नौगढ़- 32174- 133943

शोहरतगढ़- 26804- 107276

उसका बाजार- 21044- 87607

..

नगरीय निकाय के राशनकार्ड की संख्या

नपा बांसी- 6126- 24190

नपा सिद्धार्थनगर- 4677- 18118

नपं बढ़नी- 2586- 9728

नपं डुमरियागंज- 5158- 21756

नपं शोहरतगढ़- 1659- 6559

नपं उसका बाजार- 4431- 17421

..

यहां करेंगे माननीय महोत्सव का शुभारंभ

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह- खेसरहा ब्लाक- मरवटिया बाजार

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश द्विवेदी- खुनियांव ब्लाक- धोबहा

सांसद जगदंबिका पाल- जोगिया ब्लाक- करौंदा मसिना

विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह- भनवापुर ब्लाक- धनोहरी

विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही- नौगढ़ ब्लाक- धौरीकुईंया

जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह- मिठवल ब्लाक- सेमरहना

जिलाध्यक्ष भाजपा गोविद माधव- शोहरतगढ़ ब्लाक- मदरहना जुनूबी

अध्यक्ष नगरपालिका सिद्धार्थनगर श्याम बिहारी जायसवाल- पुरानी नौगढ़

डीएम दीपक मीणा ने कहा कि अन्न महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी कोटेदारों ने उठान कर लिया है। सभी दुकानों पर टेलीविजन लगा दिया गया है। कोविड नियमों का पालन करते हुए पात्र व ग्रामीण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को सुनेंगे। नोडल अधिकारियों की सूची तैयार कर ली गई है। पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी