बस्‍ती में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत, 168 नए पाजिटिव

बस्‍ती जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना के केस लगातार मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। 132 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। वहीं 4301 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई जिसमें 4137 निगेटिव जबकि 168 नए पाजिटिव पाए गए।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 05:30 PM (IST)
बस्‍ती में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत, 168 नए पाजिटिव
बस्‍ती में कोरोना सैंपल लेता स्वास्थ्यकर्मी। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : बस्‍ती जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना के केस लगातार मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। 132 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। वहीं 4301 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 4137 निगेटिव जबकि 168 नए पाजिटिव पाए गए। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8746 पहुंच गई है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के चलते पांच लोगों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर बढ़ने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

सक्रिय मरीजों की संख्‍या हुई 1849

सीएमओ डा. अनूप कुमार के अनुसार सक्रिय मरीजों की कुल संख्या अब 1849 पहुंच गई है। इसमें 1346 सक्रिय मरीज बस्ती जिले के शामिल हैं। सीएमओ ने बताया कि अब तक 6733 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी 3512 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। बताया कि जो संक्रमित मिले हैं और उनमें लक्षण दिख रहा था, उन्हें ओपेक चिकित्सालय कैली के एल-टू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष अन्य मरीजों को आश्रय स्थल डूडा बस्ती में भेजा गया है। कुछ मरीजों की सहमति और चिकित्सकों के परामर्श पर उन्हें होम आइसोलेट में रखा गया है। जो संक्रमित मिले हैं उसमें कई लोग विभागीय कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा अन्य मरीज शहर के विभिन्न मोहल्ले व विभिन्न ब्लाकों के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या अब 164 हो गई है।

बस्‍ती के तीन लोगों की हुई मौत

मेडिकल कालेज के सीएमएस डा. जीएम शुक्ल के अनुसार जिन पांच लोगों की मौत हुई है उसमें बस्ती जिले के तीन लोग शामिल हैं। इसके अलावा संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर जिले के एक-एक मृतक शामिल हैं। जिला प्रशासन के अनुसार दूसरे जिले के मृतकों का केस संबंधित जिले में ट्रासंफर किया जाएगा। ये सभी मेडिकल कालेज के एल-टू अस्पताल में भर्ती थे। सीएमएस ने बताया कि शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं सीएमओ ने बताया कि कोरोना जांच के लिए अब तक चार लाख 31 हजार 215 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें चार लाख 27 हजार 703 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें चार लाख 18 हजार 957 निगेटिव मिले हैं। 

आक्सीजन की कमी बरकरार

जिले में आक्सीजन उत्पादन की कोई इकाई न होने के चलते दूसरे जिलों पर आक्सीजन की निर्भरता बनी हुई है। संतकबीरनगर और गोरखपुर जिले से आक्सीजन की आपूर्ति हो रही है। 350 बेड वाले ओपेक चिकित्सालय कैली में आक्सीजन यूनिट नहीं है। आक्सीजन आपूर्ति जिले में संतकबीरनगर से हो रही है। ओपेक चिकित्सालय कैली में खपत के अनुसार सिलेंडर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। 60 सिलेंडर भरे हुए है, लेकिन खपत के अनुसार कम है। आक्सीजन आपूर्ति व व्यवस्था की कमान खुद जिला प्रशासन ने संभाल लिया है। 

chat bot
आपका साथी