अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में पांच घायल, एक की मौत

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मार्ग दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए तो एक की मौत हो गई। दो दुर्घटनाएं वाहन चालकों के नियंत्रण खाेने से हुईं तो तीसरी दुर्घटना में अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को ठोकर मार दी।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 02:33 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 02:33 PM (IST)
अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में पांच घायल, एक की मौत
पेड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्‍त हुई पिकअप। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मार्ग दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए तो एक की मौत हो गई। दो दुर्घटनाएं वाहन चालकों के नियंत्रण खाेने से हुईं तो तीसरी दुर्घटना में अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को ठोकर मार दी।

पेड से टकराई पिकअप

27 अक्‍टूबर की सुबह छह बजे नेबुआ नौरंगिया की तरफ से सब्जी लेकर आ रही पिकअप हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा- नेबुआ हाईवे पर बेलवनिया बंधा के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी। इस पर सवार पडोसी प्रांत बिहार के बगहा थाना के बगहा - 2 निवासी चालक पन्नेलाल यादव, बगहा -1 निवासी महेन्द्र पाण्डेय व मुहम्मद अतिउल्लाह उर्फ जावेद गंभीर रूप से घायल हो गए।

एटा जिले से सब्‍जी लेकर लौट रहे थे पिकअप सवार

जावेद का दाहिना पैर टूट गया। एसएचओ हनुमानगंज पंकज गुप्ता ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। एसएचओ ने बताया कि एटा जिला के अलीगंज से सब्जी लेकर 25 अक्‍टूबर की रात चालक चला था, अचानक आंख झपकने से दुर्घटना हुई है।

दीवार से टकराई बाइक

तुर्कपट्टी संवाददाता के अनुसार कसया थाना क्षेत्र के बरवा जंगल निवासी नंदू प्रसाद (30 वर्ष) और राम लखन प्रसाद (25 वर्ष) किसी कार्य से तुर्कपट्टी के आए थे। यहां से वापस घर जा रहे थे तभी तुर्कपट्टी थाने के छहूं चौराहे के समीप कसया- तमकुही मार्ग पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। सड़क के किनारे लगे हैंडपंप को तोड़ते हुए दीवार से जा टकराई। नंदू गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। रामलखन को हल्की चोट आई है। एसएचओ तुर्कपट्टी जयप्रकाश पाठक ने बताया कि सूचना नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग घायल

मेलानगरी संवाददाता के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाने के गांव खजुरिया निवासी शंकर (65 वर्ष) भोर में पडरौना से पिपरा की तरफ जा रहे थे कि पडरौना की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। मौके पर ही मौत हो गई। जेब में मिले आधार कार्ड से पहचान हुई और पुलिस ने स्वजन को सूचना दी।

chat bot
आपका साथी