महिमा चौधरी एसिड अटैक पीडि़त युवतियों से मिलीं, UP की कानून व्‍यवस्‍था पर कही यह बड़ी बात Gorakhpur News

फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी गोरखपुर में एसिड अटैक यु‍वतियों से बात की। इस दौरान उन्‍होंने यूपी के कानून व्यवस्था की भी चर्चा की।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 09:08 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 03:10 PM (IST)
महिमा चौधरी एसिड अटैक पीडि़त युवतियों से मिलीं, UP की कानून व्‍यवस्‍था पर कही यह बड़ी बात Gorakhpur News
महिमा चौधरी एसिड अटैक पीडि़त युवतियों से मिलीं, UP की कानून व्‍यवस्‍था पर कही यह बड़ी बात Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी भी यूपी के कानून व्यवस्था की मुरीद हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में हिंसा घटी है। एंटी रोमियो स्क्वाड महिला अपराध को कम करने में कामयाब हुई है। पुलिस अच्‍छा काम कर रही है। एसिड अटैक के आरोपितों को दो हफ्ते में सजा मिलनी चाहिए।

महिमा चौधरी गोरखपुर क्लब में एक एनजीओ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने एसिड अटैक पीडि़त दो युवतियों से बात की और उनके जज्बे को सलाम किया। महिमा चौधरी ने कहा कि हमें समाज के उन लोगों को सम्मानित करना चाहिए जो खुद को गुमनाम रखकर लोगों के हित में काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों के कार्यों से प्रेरणा लेकर खुद भी समाजसेवा के कार्य करने चाहिए। कहा कि गोरखपुर तेजी से विकास कर रहा है।

ऊर्जा कर्मयोगी सम्मान से नवाजे गए 20 समाजसेवी

एक अन्‍य कार्यक्रम में समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवा के दम पर मुकाम बना रहे शहर के 20 समाजसेवियों को ऊर्जा कर्मयोगी सम्मान 2019 से नवाजा गया। हेल्थ ओके फाउंडेशन और ऊर्जा की ओर से गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में एकता अग्रवाल, अभिषेक उपाध्याय, आसमा परवीन, आयुष ओझा, हेमलता ओझा, कनकलता त्रिपाठी, महेश शुक्ल, मित्र प्रकाश पांडेय, नवनीत कुमार यादव, नितिन कुमार जायसवाल, सपना पांडेय, सौरभ पांडेय, सौरभ श्रीवास्तव, शबनम खातून, शमशाद आलम, डॉ. शोभित कुमार श्रीवास्तव, सुनीषा श्रीवास्तव, सुरेंदर शर्मा, तनु शर्मा और उदय प्रताप मिश्र को सम्मानित किया गया।

महिमा चौधरी ने कर्मयोगियों की तारीफ की

फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी ने सभी कर्मयोगियों की तारीफ की और आगे भी इसी तरह काम करने को प्रेरित किया। संगीता पांडेय, डॉ. निशी अग्रवाल, चित्र देवी, कंचन सोनी और वंदना सिंह वीमेंस ऑफ सब्सटेंस रहीं। एचआर जायसवाल, अजय जायसवाल, पूजा जायसवाल, अभय जायसवाल ने कर्मयोगियों को सम्मानित किया। समन्वयक अमरनाथ जायसवाल, संचालन अमरदीप पाल, रीता श्रीवास्तव और प्रकृति ने किया। पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी, अंजू चौधरी, डॉ. सत्या पांडेय, शीतल प्रसाद, राकेश श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर अर्चना सिंह आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी