North Eastern Railway: फेडरेशनों ने उठाया रेलवे में गुप्त मतदान और फ्रीज महंगाई भत्ता के भुगतान का मुद्दा

आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) और नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे (एनएफआइआर) के पदाधिकारियों ने बोर्ड अध्यक्ष के सामने भारतीय रेलवे स्तर पर गुप्त मतदान और फ्रीज महंगाई भत्ता व एरियर भुगतान का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:49 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 04:49 PM (IST)
North Eastern Railway: फेडरेशनों ने उठाया रेलवे में गुप्त मतदान और फ्रीज महंगाई भत्ता के भुगतान का मुद्दा
रेलवे के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित कार्यालय में मान्यता प्राप्त दोनों फेडरेशनों के देशभर के 30 प्रतिनिधियों के साथ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी- डिपार्टमेंटल कौंसिल (जेसीएम- डीसी) की वर्चुअल बैठक हुई।

30 दिन के स्‍पेशल अवकाश का भी उठा मुद्दा

आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) और नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे (एनएफआइआर) के पदाधिकारियों ने बोर्ड अध्यक्ष के सामने भारतीय रेलवे स्तर पर गुप्त मतदान और फ्रीज महंगाई भत्ता व एरियर भुगतान का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। एआइआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल शर्मा और संयुक्त महामंत्री व एनई रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री केएल गुप्त ने कोरोना काल में संक्रमित रेलकर्मियों को 30 दिन का स्पेशल अवकाश देने में हीलाहवाली पर नाराजगी जताई। साथ ही कोरोना संक्रमण से मृत रेलकर्मियों के स्वजन को 50-50 लाख रुपये देने, निजीकरण व आउटसोर्सिंग तथा पदों के सरेंडर पर यथाशीघ्र रोक लगाने की भी मांग की। बोर्ड अध्यक्ष ने यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में 2500 रेलकर्मियों की मृत्यु हुई है।

रेलवे बोर्ड ने 30 सितंबर तक लगाई आवधिक स्थानांतरण पर रोक

जेसीएम- डीसी की बैठक में फेडरेशनों की मांग पर बोर्ड अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से आवधिक स्थानांतरण पर लगी रोक के समय को बढ़ा दिया। अब 30 सितंबर 2021 तक भारतीय रेलवे स्तर पर आवधिक स्थानांतरण नहीं होंगे। 30 जून तक स्थानांतरण पर रोक लगी थी। बोर्ड के इस फैसले पर नरमू और पीआरकेएस ने प्रसन्नता जताई है।

मोर्चा अध्यक्षों की सूची जारी

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा धर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार को मोर्चा अध्यक्षों की सूची जारी कर दी। इसमें गोरखपुर की अमिता गुप्ता को महिला मोर्चा का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया है तो कृष्ण कुमार गौड़ को अनुसूचित जनजाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन दोनों पदाधिकारियों के पास पार्टी में कार्य का लंबा अनुभव है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील कुमार बंसल के साथ मुलाकात के बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष ने मोर्चा अध्यक्षों की सूची जारी की। क्षेत्रीय अध्यक्ष के मुताबिक जिला, महानगर और क्षेत्रीय कमेटी में काम करने का लंबा अनुभव रखने वाली अमिता गुप्ता महिला मोर्चा को और मजबूत बनाएंगी। इसके अलावा गोरखपुर जिला इकाई के कृष्ण कुमार अनुसूचित जनजाति के लोगों को जोडऩे का काम करेंगे।

इसके अलावा आजमगढ़ (लालगंज) के पुरुषार्थ सिंह को युवा मोर्चा, बस्ती के गोपेश्वर त्रिपाठी को किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिद्धार्थनगर के शिवनाथ चौधरी पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बने हैं। लालगंज के चंदू सरोज अनुसूचित मोर्चा, देवरिया के नसुरुद्दीन अंसारी को अल्पसंख्यक मोर्चा का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन ने कहा कि क्षेत्रीय अध्यक्ष की सहमति से सभी पदाधिकारी जल्द ही अपनी-अपनी टीमें बना लेंगे। अमिता गुप्ता के मनोनयन पर महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, महानगर महामंत्री देवेश श्रीवास्तव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी