ससुरालियों के प्रताड़ना से तंग आकर फातिमा ने की आत्महत्या

शादी के बाद से ही उसके पति सहित सास ससुर जेठ जेठानी व ननद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे I कुछ महीने पहले उसके ससुरालियों फातिमा की पिटाई की और उसके जेवरात छीन कर घर से निकाल दिया I

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:23 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 10:23 AM (IST)
ससुरालियों के प्रताड़ना से तंग आकर फातिमा ने की आत्महत्या
आत्‍महत्‍या करने के मामले में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नकटी देई  बुजुर्ग गांव की सीमा में कप्तानगंज कस्बे में शुक्रवार की देर रात नफीस की 25 वर्षीय पुत्री फातिमा खातून ने घर के टिन शेड  से दुपट्टे का फंदा बनाकर लटक गई। परिजन उसे लेकर कप्तान गंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई I

थानाध्यक्ष कप्तानगंज को दी गई तहरीर में नफीस ने कहा है कि उनकी लड़की फातिमा खातून की शादी 23 अप्रैल 2018 को नगर थाना क्षेत्र के बसहवा गांव निवासी जुनेद अहमद पुत्र जब्बार के साथ हुई थी I शादी के बाद से ही उसके पति सहित सास ससुर जेठ जेठानी व ननद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे I

ससुरालियों ने पीटकर निकाला था घर से, रह रही थी मायके में

तहरीर में लिखा है कि कुछ महीने पहले उसके ससुरालियों फातिमा की पिटाई की और उसके  जेवरात छीन कर घर से निकाल दिया I तभी से वह  अपने मायके रह रही थी। कई बार आपसी पंचायत भी हुई I नगर थाने पर भी मामला पहुंचा I क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला I अंत में अपने जीवन से तंग आकर शुक्रवार की देर रात जब सब लोग सो रहे थे तो फातिमा ने दुपट्टे का फंदा बनाकर टिन शेड की पाइप में दुपट्टा फंसाकर लटक गई I लटकते ही वह चिल्लाने लगी जब तक परिजन दौड़कर उसे वहां से निकालते तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी l आनन-फानन में लोग लेकर कप्तान गंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां लगभग 4 घंटे इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन जिला अस्पताल के लिए निकलने से पहले ही उसकी मौत हो गई I थाना अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी