परिवार नियोजन से भी बचाई जा सकती है हाईरिस्क प्रेग्नेंसी Gorakhpur News

परिवार नियोजन के जरिये हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) के मामलों को कम किया जा सकता है। इससे जच्‍चा व बच्‍चा दोनों सुरक्षित रहेंगे। इसी उद्देश्य से बस्‍ती जिले के सभी सीएचसी-पीएचसी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के साथ ही अंतराल दिवस का भी आयोजन किया जाएगा।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 09:30 AM (IST)
परिवार नियोजन से भी बचाई जा सकती है हाईरिस्क प्रेग्नेंसी Gorakhpur News
सीएचसी व पीएचसी पर जल्‍द होगा अंतराल दिवस का आयोजन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : परिवार नियोजन के जरिये हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी)  के मामलों को कम किया जा सकता है। इससे जच्‍चा व बच्‍चा दोनों सुरक्षित रहेंगे। इसी उद्देश्य से बस्‍ती जिले के सभी सीएचसी-पीएचसी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के साथ ही अंतराल दिवस का भी आयोजन किया जाएगा।

जांच के साथ ही इलाज की मुहैया कराई जाती है सुविधा

इस दिन गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच के साथ ही उन्हें इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाती रही है। योग्य दंपती को परिवार नियोजन के उपलब्ध सुरक्षित साधनों के बारे में जानकारी देने के साथ ही सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। एसीएमओ आरसीएच डा. सीके वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस (पीएमएसएमए) के आयोजन का मुख्य मकसद मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को निम्न दर पर लाना है। गर्भवती समय-समय पर अपनी जांच कराएं। जो सलाह चिकित्सक दें, उसका पालन करें। आवश्यक होने पर पैथालाजी व अल्ट्रासाउंउ जांच भी कराई जाती है। कोई गर्भवती एनीमिक है या अन्य रोग से ग्रसित है तो उसे हाईरिस्क प्रेग्नेंसी की कटेगरी में रखकर इलाज हायर सेंटर पर भेजकर इलाज कराया जाता है और सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर अंतराल दिवस का आयोजन भी इसी दिन किया जाएगा। लाभार्थियों को अंतरा इंजेक्शन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। अंतरा इंजेक्शन लगवाने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर-18001033044 जारी किया गया है।

1933 महिलाओं ने कराई नसबंदी

बीते वित्तीय वर्ष में 1933 महिलाओं ने नसबंदी की सेवा ली है। 3590 लाभार्थियों ने तिमाही अंतरा का लाभ लिया है। 6571 ने पीपीआइयूसीडी का लाभ हासिल किया है। परिवार नियोजन का लाभ लेने वाले परिवार स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

कोविड प्रोटोकाल के साथ किया जाएगा अंतरा दिवस का आयोजन

सीएमओ डा. अनूप कुमार ने कहा कि विशेष अंतरा दिवस का आयोजन कोविड प्रोटोकाल के साथ किया जाएगा। लाभार्थियों को त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा की सेवा प्रदान की जाएगी। इस इंजेक्शन की सहायता से दो बच्‍चों के बीच अंतराल आसानी से किया जा सकता है। परिवार नियोजन की सेवाओं के अंतर्गत छाया, आइयूसीडी, माला एन व नसबंदी की सुविधा प्रदान की जा रही है।

chat bot
आपका साथी