नहीं सुलझी धान खरीद में फर्जीवाड़े की गुत्थी

पुलिस ने नहीं दी सूचनाएं जांच कमेटी ने मांगा एक सप्ताह का समय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:26 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:26 AM (IST)
नहीं सुलझी धान खरीद में फर्जीवाड़े की गुत्थी
नहीं सुलझी धान खरीद में फर्जीवाड़े की गुत्थी

महराजगंज: धान खरीद में फर्जीवाड़े की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है। अभिलेख के इंतजार में जांच की डेट लाइन पार हो गई है। अब जांच कमेटी ने एक सप्ताह का समय मांगा है। शिकारपुर में धान खरीद में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने 19 फरवरी को प्रकरण के जांच का आदेश देते हुए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है। मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में गठित कमेटी में अपर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सवींद्र सिंह, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर रामअचल यादव तथा मंडी सचिव परतावल नवीन चौधरी सदस्य हैं। डीएम ने कमेटी को तीन दिनों के अंदर प्रकरण की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। लेकिन अभी कमेटी को कुछ अभिलेख नहीं मिल सके हैं। जिससे अभिलेख के इंतजार में तीन दिनों में आख्या उपलब्ध कराने की निर्धारित समय सीमा पार हो गई है। अभिलेख प्राप्त नहीं होने से जहां जांच की रफ्तार प्रभावित हो रही है, वहीं फर्जीवाड़े से जुड़े अधिकारी, कर्मचारियों और कारोबारियों को बचाव का रास्ता ढूंढने का मौका भी मिल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि जिला खाद्य विपणन विभाग और आरएफसी से अभिलेख प्राप्त हो गए हैं, जबकि पुलिस विभाग से अभिलेख नहीं मिले हैं। इसके लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है। फर्जीवाड़े में लिप्त जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई

महराजगंज: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से ही शिकारपुर में क्रय केंद्र पर सरकारी धान खरीद के तहत किसानों के नाम पर फर्जी खाता खोलकर रकम निकालने का कार्य किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोल्हुई थाना के थाना प्रभारी का गैर जनपद में तबादला होने के बाद भी जमे हुए हैं। अगर दोनों मामले में सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो सपा आंदोलन को बाध्य होगी।

chat bot
आपका साथी