नियुक्ति पत्र पाकर खिले नवचयनित शिक्षकों के चेहरे Gorakhpur News

एनआइसी में जिले के तीन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जनप्रतिनिधियों के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। सभी ने एक स्वर में शिक्षा को सेवा का क्षेत्र मानकर अपने दायित्वों के निर्वहन की शपथ ली।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 05:11 PM (IST)
नियुक्ति पत्र पाकर खिले नवचयनित शिक्षकों के चेहरे Gorakhpur News
नवनियुक्त शिक्षिका को प्रमाण पत्र प्रदान करते डायट प्राचार्य डा.बीके सिंह।

गोरखपुर, जेएनएन। प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में लोकसेवा आयोग से 436 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों के पदस्थापन व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान एनआइसी में जिले के तीन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जनप्रतिनिधियों के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। सभी ने एक स्वर में शिक्षा को सेवा का क्षेत्र मानकर अपने दायित्वों के निर्वहन की शपथ ली।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच कालीदास मार्ग, लखनऊ में आनलाइन पदस्थापन व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने छह नवचयनित प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर उन्हें ईमानदारी से दायित्व निवर्हन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की गई है। ऐसे में आप भी पूरी ऊर्जा के साथ ब'चों को शिक्षित करने का कार्य करें।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल, नगर विधायक डा.राधामोहन दास अग्रवाल, सहजनवां के विधायक शीतल पांडेय, विधायक विपिन सिंह, जिलाधिकारी विजयेंद्र पांडियन तथा डीआइओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

इन्हें मिला नियुक्ति पत्र

हरि प्रताप त्रिपाठी प्रवक्ता अंग्रेजी, अनामिका पांडेय प्रवक्ता अंग्रेजी और कुसुम सिंह यादव प्रवक्ता मनोविज्ञान को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। हरि प्रताप त्रिपाठी का कहना है कि छह साल के बाद नौकरी के रूप में मुझे यह उपलब्धि मिली है। मैं पूरी ईमानदारी के साथ ब'चों को शिक्षित करने का कार्य करूंगा। पूरी पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए मैं मुख्यमंत्री के प्रति हृदय से आभारी हूं। वहीं अनामिका पांडेय का कहना है कि इस नियुक्ति के लिए वर्ष 2014 से हम इंतजार कर रहे थे, जो आज पूरा हो रहा है।यह मेरे लिए यह नववर्ष का उपहार है। मैं और मेरा पूरा परिवार आज इस उपलब्धि पर खुश है। जबकि कु‍सुम सिंह यादव का कहना है कि काफी संघर्षों के बाद मुझे नौकरी के रूप में यह उपलब्धि हासिल हुई है। मैं सेवा का क्षेत्र मानकर पूरी ईमानदारी के साथ अपना सौ फीसद दूूंगी।

chat bot
आपका साथी