Coronaviras Updates: कुशीनगर में विस्फोटक हुई स्थिति, एक साथ मिले 91 पाॅजिटिव

Coronaviras यूपी के कुशीनगर में कोरोना वायरस के एक साथ 91 मामले सामने आए हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:43 PM (IST)
Coronaviras Updates:  कुशीनगर में विस्फोटक हुई स्थिति, एक साथ मिले 91 पाॅजिटिव
Coronaviras Updates: कुशीनगर में विस्फोटक हुई स्थिति, एक साथ मिले 91 पाॅजिटिव

कुशीनगर, जेएनएन। कुशीनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां लगातार बढ़ रही है। वहीं स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में कुशीनगर में 172 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहीं अब तक 549 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

 सोमवार को 566 की मिली रिपोर्ट में 475 निगेटिव व 91 पाॅजिटिव हैं। इसमें नौ हाटा तहसील व कसया एडीएम आवास का एक कर्मी शामिल है। इसके अलावा कसया की हिंदू युवा वाहिनी की तहसील प्रभारी संक्रमित पाई गई हैं। अब जनपद में पॉजिटिवों की संख्या 903 हो गई है। कुल 198 गांव अब तक हाट स्पॉट क्षेत्र घोषित किए जा चुके हैं। 

 सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि थ्रोट स्वाब के अलावा ट्रू-नाट, एंटीजन किट से अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जा रही है। कोरोना से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले से 24 और लोगाें के नमूने गोरखपुर मेडिकल काॅलेज जांच के लिए भेजे गए। अब तक कुल 18679 लोगों की हुई जांच में 17662 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सदर विकास खंड के जंगल विशनुपुरा गांव को लेखपाल संतोष गुप्ता की देखरेख में नागेंद्र, लल्लन, राजकिशोर, गणेश, राज कुमार आदि ग्रामीणों ने सील कराया। इसी तरह संक्रमित मिले अन्य युवकों के गांव भी सील कराए गए।

chat bot
आपका साथी