भाजपा नेता व उनके भाई के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा, मीटर में छेड़छाड़ का आरोप

देवरिया में भाजपा नेता और उनके भाई पर बिजली चाेरी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ। आरोप है कि सिविल लाइंस स्थित दुकान में बिजली का खर्च बचाने के लिए मीटर में उन्‍होंने छेडछाड की थी। बिजली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 12:05 AM (IST)
भाजपा नेता व उनके भाई के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा, मीटर में छेड़छाड़ का आरोप
भाजपा नेता व उनके भाई पर बिजली चोरी का मुकदमा। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। देवरिया शहर के सिविल लाइन रोड स्थित भाजपा नेता के रेस्टोरेंट में लगे बिजली मीटर में छेड़छाड़ की गई थी। विद्युत प्रवर्तन दल के छापे में यह बात पकड में आई है। इस मामले में प्रवर्तन दल ने विद्युत थाने में रात भाजपा नेता मुरली जायसवाल व उनके भाई श्‍यामसुंदर जायसवाल के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब विवेचना शुरू कर दी है।

प्रवर्तन दल ने की थी छापेमारी

प्रवर्तन दल देवरिया के प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइन रोड स्थित रेणुका इन कांप्लेक्स स्थित भाजपा नेता की दुकान में टीम ने 18 सितंबर को छापेमारी की थी। इस दौरान दो बिजली मीटर में छेड़छाड़ पाया गया था। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर विद्युत थाने में भाजपा नेता मुरली जायसवाल व भाई श्याम सुंदर जायसवाल के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष विद्युत बृजेश्वर यादव ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

सडक हादसे में घायल युवक की मौत

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मझौलीराज धूस टोला निवासी उमाशंकर पुत्र स्व.रामदास की 18 सितंबर की रात मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। मझौलीराज नगर के धुसटोला निवासी उमाशंकर को पड़ोस के ही कुछ लोग कही जाने के लिए घर से बुलाकर ले गए। देर रात स्वजनों को सूचना मिली की उमाशंकर मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया है। इसके बाद स्वजन जिला अस्पताल पहुंचे। इसके पहले चिकित्सक ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए भेज दिया। जहां इलाज के लिए गोरखपुर जाते समय उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पत्नी संतरा देवी व अन्य सदस्यों की हालत गंभीर हो गई। पत्नी संतरा देवी व छह बेटियों में बेटी रानी देवी जिसकी शादी जून माह मे हुआ है, कुमारी रेनू , कुमारी रबिना, कुमारी गीता, कुमारी निर्मला , कुमारी दीपू का रो -रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि दुर्घटना की खबर मिली है। दुर्घटना कहा हुई है इसकी भी जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी