बड़े बेटे-बहू ने प‍िता को पीट पीटकर मार डाला, छोटे बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा Gorakhpur News

गोरखपुर में बेटे बहू ने पीट पीटकर अपने प‍िता की हत्‍या कर दी। बड़े बेटे और बहू पर पारिवारिक विवाद में पिटाई करने का आरोप है। पुल‍िस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 06:10 PM (IST)
बड़े बेटे-बहू ने प‍िता को पीट पीटकर मार डाला, छोटे बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा Gorakhpur News
गोरखपुर में बेटे व बहू ने अपने प‍िता की पीटकर हत्‍या कर दी। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर के पीपीगंज क्षेत्र के करतहरी, टोला सेमरौना निवासी राजाराम की पिटाई से मौत हो गई। वह 80 वर्ष के थे। बड़े बेटे और बहू पर पारिवारिक विवाद में उनकी पिटाई करने का आरोप है। राजाराम के छोटे बेटे ने इस मामले में भाई व भाभी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

यह है मामला

राजाराम के दो बेटे सदल प्रसाद और रामपलट हैं। दोनों अलग रहते हैं। राजाराम छोटे बेटे और बहू के साथ रह रहे थे। सोमवार की रात रामपलट कहीं गए हुए थे। रात में 11 बजे के आसपास बेटे सदल प्रसाद और उसकी पत्नी से राजाराम का विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इस दौरान बेटे और बहू ने मिलकर उन्हें बुरी तरह से पीट दिया। इस दौरान सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पड़ोस के लोग उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच उनकी मौत हो गई।

बेटे बहू ग‍िरफ्तार

पिता की मौत की खबर मिलने पर रात में ही घर लौटे रामपलट ने मंगलवार को भोर में चार बजे के आसपास पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपित बेटे और बहू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भेज दिया गया है। छोटे बेटे की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मारपीट, गाली-गलौच और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पीपीगंज थानेदार सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपितों और परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ में पता चला है कि राजाराम का बड़े बेटे से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर कहासुनी होने के बाद हुई मारपीट में बुजुर्ग की मौत हुई है।

हत्या के 12 आरोपितों पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई

खजनी इलाके के मिश्रौलिया गांव में हुई राघवेंद्र उर्फ गिलगिल दूबे की हत्या के 12 आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पंचायत चुनाव के दौरान मतदान से एक दिन पहले 14 अपै्रल को उन्हें गोली मार दी गई थी। उपचार के दौरान 19 अपै्रल को उन्होंने लखनऊ के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था। गिलगिल दूबे चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार थे। उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार शंभू यादव और उसके समर्थकों पर चुनावी रंजिश में उनकी हत्या करने का आरोप है।

इस मामले में परसाडाड़ निवासी शंभू यादव, जोखू यादव, विवेक यादव, देवेंद्र यादव, शशांक यादव, प्रभुनाथ यादव, अजय यादव, अभिषेक यादव, बरडाड़ निवासी मनोज तिवारी, अभिषेक उर्फ तीसू पासवान, और बोगा निवासी र‍िंकू यादव व पिंटू यादव के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज है। खजनी पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी