Coronaviras: कुशीनगर में दो पुलिसकर्मियों समेत आठ पॉजिटिव, एक चिकित्सक की मौत

कुशीनगर से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थ्रोट स्वाब के नमूनों में रविवार को 379 की रिपोर्ट मिली।

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 08:10 AM (IST)
Coronaviras: कुशीनगर में दो पुलिसकर्मियों समेत आठ पॉजिटिव, एक चिकित्सक की मौत
Coronaviras: कुशीनगर में दो पुलिसकर्मियों समेत आठ पॉजिटिव, एक चिकित्सक की मौत

गोरखपुर, जेएनएन। कुशीनगर से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थ्रोट स्वाब के नमूनों में रविवार को 379 की रिपोर्ट मिली। इसमें 371 निगेटिव व दो पुलिस कर्मियों समेत आठ पॉजिटिव हैं। अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 173 हो गई है। संक्रमितों में नगर के मालवीय नगर सेंट्रल बैंक रोड एक, कप्तानगंज के पचार में दो, रंगड़गंज में एक, फाजिलनगर के मधुरिया में एक, सदर विकास खंड के बढ़या छापर में एक व पुलिस लाइन में तैनात दो पुलिस कर्मी शामिल है। इसमें चार लोगों की ट्रू नाट (मशीन) से जांच हुई है। यह 26 से 28 जून के बीच दिल्ली व मुंबई से घर पहुंचे थे। पिछले गुरुवार को फाजिलनगर ब्लाक के गांव मधुरिया निवासी कोरोना संक्रमित निजी चिकित्सक डा. राजकिशोर शर्मा (61) की रविवार की सुबह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या पांच पहुंच गई है। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि संक्रमितों को इलाज के लिए लक्ष्मीपुर में बनाए गए (कोविड केयर) अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इनके संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर सूची बनाई जा रही है। पोर्टल के पॉजिटिव मामलों की ही सूचना दे रहा स्वास्थ विभाग पोर्टल पर अपलोड पॉजिटिव मामलों की ही स्वास्थ्य विभाग सूचना दे रहा है। इससे निगेटिव व पॉजिटव आंकड़ों में अंतर से असमंजस की स्थित उत्पन्न हो गई है। इस पर लोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा तथ्य छुपाने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। सीएमओ डॉ.एनपी गुप्त ने कहा कि ट्रू नाट की रिपोर्ट पोर्टल अपलोड न होने से दिक्कत है। इसे ठीक कराया जाएगा। 127 लोगों की हुई थर्मल जांच जिले में विभिन्न प्रांतों से आए 127 लोगों की थर्मल जांच हुई। इसके अलावा 274 और लोगों के थ्रोट स्वाब के नमूने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए। नए व पुराने 528 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी है। अब तक कुल 6804 लोगों की हुई जांच में 6103 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। गांव सील, घरों में रहने की सलाह रगड़गंज: रामकोला थाना क्षेत्र गांव रंगड़गंज में रविवार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित को अस्पताल भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कराई है। गांव पहुंचे एसडीएम अर¨वद कुमार ने हल्का लेखपाल जैकी सरोज, बबलू ¨सह, राजेंद्र ¨सह, प्रधान प्रतिनिधि यशवंत ¨सह, रामानन्द दुबे आदि ने रास्तों को सील कराकर लोगों से घरों में रहने की सलाह दी। चिकित्सक की पत्नी भी संक्रमित जोकवा बाजार: फाजिलनगर ब्लाक के गांव मधुरिया निवासी निजी चिकित्सक की मौत के बाद उनकी 55 वर्षीय पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में दहशत है। चिकित्सक जोकवा बाजार में क्लिनिक पर मरीज देखते थे। बीते गुरुवार को रिपोर्ट पाजिटिव आई। उन्होंने दो दिन पूर्व तक मरीजों का इलाज किया था। इलाज कराने व संपर्क में रहने वाले लोग भयभीत हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम तीन दिनों से लगातार चिकित्सक के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर उनकी सैंप¨लग करा रही है। रविवार तक लगभग 150 से अधिक लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए।

chat bot
आपका साथी