परीक्षा परिणाम देखते ही मेधावियों के खिले चेहरे

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड का परिणाम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:14 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:14 AM (IST)
परीक्षा परिणाम देखते ही मेधावियों के खिले चेहरे
परीक्षा परिणाम देखते ही मेधावियों के खिले चेहरे

संतकबीर नगर : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट-2020-21 का परीक्षाफल शनिवार को घोषित हो गया। परीक्षा नहीं होने के कारण पिछली कक्षाओं के अंक के आधार पर घोषित परीक्षाफल को लेकर परीक्षार्थियों व अभिभावकों में उत्साह रहा। श्रेष्ठ अंक से सफलता अर्जित करके विद्यार्थियों ने विद्यालय व परिवार का नाम बढ़ाया है।

परिणाम को लेकर होनहारों के हौसले बुलंद हैं। सभी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को देते हुए भविष्य में अपने सपनों के बारे में बताया। कुछ ने प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करने की इच्छा जाहिर की तो किसी ने चिकित्सक व इंजीनियर बनने को जीवन का लक्ष्य बताया। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के 280 विद्यालयों के कुल 54659 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। कोरोना महामारी के कारण परीक्षा नहीं हुई। हाईस्कूल में 30197 परीक्षार्थी में 30090 संस्थागत व 107 व्यक्तिगत शामिल थे। इसमें 14135 बालिकाएं, 16062 बालक रहे। इंटरमीडिएट के 24462 (23461 संस्थागत व 1001 व्यक्तिगत) में 11048 बालिका व 13414 बालक शामिल रहे। निष्पक्षता से विभागीय स्तर पर निर्धारित मानकों के क्रम में विद्यालय स्तर से सूचना माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजी गई थी। इस क्रम में परिणाम घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आगे और भी बेहतर करने की शुभकामनाएं दी। जिले के मेधावियों ने लहराया परचम

संतकबीर नगर: यूपी बोर्ड में कूड़ीलाल रुंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज खलीलाबाद के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक से सफलता अर्जित करके नाम रोशन किया। शनिवार को मेधावियों को विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह व शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्रबंधक ने कहा कि बच्चों ने सभी का मान बढ़ाया है।

हाईस्कूल में अनुराग यादव ने 600 में 671 अंक पाकर 95.18 फीसद से सफलता अर्जित किया। उन्होंने बताया कि पिता संतराम यादव सफाई कर्मी हैं और माता सुषमा गृहणी हैं। आगे भी परिश्रम से अच्छे अंक हासिल करके प्रशासनिक सेवा में जाने का प्रयास करूंगा। महिमा चौरसिया ने 94.66 फीसद, प्रियांशु विश्वकर्मा 94.66, निशा प्रजापति 94.5, राजेंद्र कसौधन 93, शिवम पांडेय 92, किशन वर्मा 90.83, कृष्णांश निषाद 90.66, अंजू निषाद 90.33, अनुष्का यादव 89.83, दीपक 89.83, आदर्श मिश्रा ने 89.66 फीसद अंक से सफलता अर्जित किया। इंटरमीडिएट में अर्जित की सफलता

कूडीलाल रुंगटा सरस्वती विद्या मंदिर खलीलाबाद के हिमांशु यादव ने इंटरमीडिएट गणित वर्ग से 500 में 443 (88.6 फीसद) अंक से सफलता अर्जित किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता प्राथमिक विद्यालय खटवा के शिक्षक विश्वनाथ व माता मीना देवी को देकर शिक्षक बनने की इच्छा जताई। इसके साथ ही सुषमा गुप्ता 88.6, यशपाल यादव 88, विशाल कुमार यादव 87.6, जुनैद अहमद 86, सुचिता मौर्या 85.8, अंजलि मौर्या 85.6, कमलेश गुप्ता 85.2 फीसद अंक प्राप्त किया। अनिकेश चौरसिया, आकांक्षा व विकास कुमार मौर्या ने 84.4 फीसद अंक हासिल किया। अंकित चौधरी 84.2, अवनीश चौरसिया 84.2, संदीप यादव 84, वैभव मिश्र ने 84 फीसद अंक से इंटरमीडिएट में सफलता अर्जित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह, शिक्षक दयाशंकर पांडेय, दिनेश मिश्र, अरूणेंद्र त्रिपाठी, गोविद त्रिपाठी, हनुमान, सुदक्षिणा, प्रीति, शैलेष आदि ने खुशी जताई। इसके साथ राजकीय कन्या इंटर कालेज, हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद, मौलाना आजाद इंटर कालेज, प्रहलाद राय बनारसी दास इंटर कालेज, खलीलाबाद इंटर कालेज, श्रीमती कल्पा देवी रामदेव राय इंटर कालेज कौवाटार, जगदगुरु शंकराचार्य इंटर कालेज मेंहदावल, धनघटा, बखिरा आदि स्थानों के छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक से सफलता अर्जित किया। मोबाइल पर परिणाम जानने की उत्सुकता

मोबाइल पर परिणाम को लेकर उत्सुकता इतनी रही कि कई लोगों ने मोबाइल के जरिए एसएमएस कर परीक्षा परिणाम जानने की कोशिश करते हुए देखे गए। स्वजन व सगे-संबंधी परिणाम बताने व जानने के साथ बधाई व शुभकामनाएं देने का सिलसिला देर शाम तक चला। चिर-परिचित भी अपने लोगों का नंबर जानने में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी