बस्‍ती जिले में सत्यापन के दौरान महज 11.6 फीसद परिवार मिले अति निर्धन

बस्ती में मनरेगा के तहत 14626 अति निर्धन परिवारों की आजीविका सुदृढ करने का लक्ष्य है। इनके सत्यापन के लिए खंड विकास अधिकारियों का निर्देश दिए गए हैं। 9287 परिवारों का सत्यापन कराने के बाद महज 1078 परिवार ही पात्र पाए गए हैं।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:05 AM (IST)
बस्‍ती जिले में सत्यापन के दौरान महज 11.6 फीसद परिवार मिले अति निर्धन
बस्‍ती जिले में सत्यापन के दौरान महज 11.6 फीसद परिवार मिले अति निर्धन। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बस्ती जिले में मनरेगा के तहत 14626 अति निर्धन परिवारों की आजीविका सुदृढ करने का लक्ष्य है। इनके सत्यापन के लिए खंड विकास अधिकारियों का निर्देश दिए गए हैं। अब तक की जो स्थिति है उसके अनुसार 9287 परिवारों का सत्यापन कराने के बाद महज 1078 परिवार ही पात्र पाए गए हैं। इनमें से 907 परिवारों की वर्क आइडी जेनरेट हो चुकी है। वहीं 103 पर मस्टरोल भी जारी हो गया है। इनको मांग के अनुरूप व्यक्तिगत लाभार्थी कार्य दिया जाना है।

14626 परिवारों का हुआ था चयन

मनरेगा योजना के तहत जिले के 14626 अति निर्धन परिवारों को मनरेगा से दो लाख रुपये तक के व्यक्ति कार्यो पर मनरेगा से मदद दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इनको लाभ देने से पहले इनके पात्रता का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया था। अब तक जो स्थिति है उसके अनुसार कुल 9287 परिवारों का सत्यापन कराने के बाद महज 1078 परिवार ही अतिनिर्धन पाए गए हैं। इनको व्यक्तिगत परिसंपत्ति के रूप में कैटिल शेड, काऊ शेड, बकरी शेड, पोल्ट्री फार्म, खेत तालाब, नर्सरी, कंपोस्ट पिट आदि में से मांग के अनुरूप निर्माण करा कर लाभार्थी को सौंप दिया जाएगा।

बनकटी ब्लाक में मिले सर्वाधिक पात्र

जिले के 14 ब्लॉकों में सबसे अधिक पात्र लाभार्थियों की संख्या 192 बनकटी ब्लाक में पाई गई है। उसके बाद 162 लाभार्थी बहादुरपुर के हैं। सल्टौआ गोपालपुर में 115 तो साऊंघाट में 11 पात्र पाए गए हैं। विक्रमजोत में 87, रुधौली में 86, परशुरामपुर में 64, कुदरहा में 57,गौर में 46, दुबौलिया में 44, रामनगर में 39, कप्तानगंज में 31, हर्रैया में 24 तो बस्ती सदर विकास खंड में 20 अतिनिर्धन लाभार्थी पात्र पाए गए हैं।

बाकी है 5339 परिवारों का सत्‍यापन

उपयुक्‍त श्रम एवं रोजगार कमलेश कुमार सोनी ने बताया कि अति निर्धन परिवार के रूप में चयनित कुल 14626 में से 9287 का सत्यापन कराया जा चुका है। 5339 का सत्यापन होना शेष है। 103 आइडी पर मस्टर रोल जारी कराकर कार्य शुरू करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी