जांच में 110 नए पाजिटिव मिले, हैंसर सीएचसी के अधीक्षक की मौत

संतकबीर नगर जिले में रविवार को आई 2064 लोगों की जांच रिपोर्ट में 110 नए कोरोना पाजिटिव व 1954 लोग निगेटिव मिले। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी)हैंसर के अधीक्षक की अस्पताल में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:15 PM (IST)
जांच में 110 नए पाजिटिव मिले, हैंसर सीएचसी के अधीक्षक की मौत
जांच में 110 नए पाजिटिव मिले, हैंसर सीएचसी के अधीक्षक की मौत

संतकबीर नगर: जिले में रविवार को आई 2064 लोगों की जांच रिपोर्ट में 110 नए कोरोना पाजिटिव व 1954 लोग निगेटिव मिले। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी)हैंसर के अधीक्षक की अस्पताल में मौत हो गई। इलाज से 81 कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि सीएचसी हैंसर के अधीक्षक डा. वीके सिंह को 24 अप्रैल को खांसी, जुकाम के साथ बुखार हो गया था। जांच कराने पर वह कोरोना पाजिटिव निकले थे। 26 अप्रैल को वह गोरखपुर स्थित एक निजी हास्पिटल में भर्ती हुए थे। उपचार के दौरान रविवार को सुबह उनकी मौत हो गई। इससे जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। जांच रिपोर्ट में खलीलाबाद में 27, नाथनगर में 20, अन्य जगह 17, बघौली में 13, मेंहदावल में आठ, सेमरियावां व बेलहरकलां में सात-सात, सांथा में छह, पौली में तीन व हैंसर बाजार ब्लाक में दो लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। अब तक हुई जांच में 7539 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इलाज के बाद 6523 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान समय में जिले में एक्टिव केस 945 है। एएसएमसी-अयोध्या से 1315 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

एसीएमओ ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी से संक्रिमतों की ंसंख्या बढ़ रही है। इस पर नियंत्रण करने के लिए लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा और अस्पतालों में पहुंचकर टीका लगवाना होगा।

-------

हाईलाइटर

जिले में इलाज से 81 संक्रमित हुए स्वस्थ

जांच में 1954 लोग मिले निगेटिव

संतकबीर नगर में अब तक 76 संक्रमितों की हो चुकी है मौत

chat bot
आपका साथी