आइएमए गोरखपुर के अध्यक्ष बने डा. शिवशंकर शाही, डा. गगन गुप्‍त व डा. अमित मिश्रा उपाध्‍यक्ष

वरिष्ठ सर्जन डा. शिव शंकर शाही को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) गोरखपुर का अध्यक्ष चुना गया है। डा. शाही ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पैथोलाजिस्ट डा. मंगलेश श्रीवास्तव को 211 मतों से हरा दिया है। डा. शाही को 388 वोट मिले जबकि डा. मंगलेश को 177 वोट।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 04:05 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 08:47 PM (IST)
आइएमए गोरखपुर के अध्यक्ष बने डा. शिवशंकर शाही,  डा. गगन गुप्‍त व डा. अमित मिश्रा उपाध्‍यक्ष
आइएमए गोरखपुर के चुनाव में विजई उम्‍मीदवार। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। वरिष्ठ सर्जन डा. शिव शंकर शाही को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) गोरखपुर का अध्यक्ष चुना गया है। डा. शाही ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पैथोलाजिस्ट डा. मंगलेश श्रीवास्तव को 211 मतों से हरा दिया है। डा. शाही को 388 वोट मिले जबकि डा. मंगलेश को 177 वोट। दो वोट अध्यक्ष पद के तीसरे प्रत्याशी नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ डा. वीरेंद्र गुप्ता को मिले।

10 बजे शुरू हुआ मतदान 

21 नवंबर को सुबह 10 बजे से आइएमए की गोरखपुर शाखा का चुनाव शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे तक तीन सौ से ज्यादा सदस्य मतदान कर चुके थे। दोपहर दो बजे तक पंजीकृत तकरीबन सात सौ सदस्यों में से 567 ने मतदान किया। दो बजे मतदान खत्म होने के तत्काल बाद मतगणना शुरू हुई। डा. गगन गुप्‍त व डा. अमित मिश्रा उपाध्‍यक्ष चुने गए हैं। डा. तनु वर्मा चुनाव हार गई हैं।

डा. अजय शुक्ल बने कोषाध्यक्ष

डा. अजय शुक्ल को आइएमए की गोरखपुर शाखा का कोषाध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी डा. मनीष नायक को 47 वोटों से हरा दिया है। डा. अजय शुक्ल ने इसे सभी डाक्टरों की जीत बताया है।

डा. इमरान अख्तर मीडिया प्रभारी बने

डा. इमरान अख्तर मीडिया प्रभारी चुने गए हैं। उन्होंने डा. वीरेंद्र गुप्ता को हराया है।

45 पोस्टल वोट पड़े

आइएमए के बाइलाज में बाहर जाने वाले सदस्य डाक्टर और 65 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके डाक्टरों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी गई है। इन डाक्टरों के पास मतपत्र भेजा जाता है। चुनाव के पहले 45 डाक्टरों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद पर जीत का अंतर 45 से ज्यादा होने के कारण पोस्टल वोटों को नहीं गिना गया।

डाक्टरों में रहा उत्साह

चुनाव को लेकर डाक्टरों में बहुत उत्साह रहा। महिला डाक्टरों ने भी जमकर मतदान किया। सुबह नौ बजे के पहले ही पार्क रोड स्थित सीतापुर नेत्र चिकित्सालय में डाक्टर पहुंचने शुरू हो गए थे। अध्यक्ष पद के तीन दावेदारों में से डा. वीरेंद्र गुप्ता मीडिया प्रभारी पद के लिए वोट मांगते दिखे। अध्यक्ष पद के अन्य दोनों दावेदार सुबह से ही मतदान केंद्र पर जमे थे। 

chat bot
आपका साथी