CICSE Board Exam Guideline: संशय खत्म, आफलाइन होगी 10वीं की 29 व 12वीं प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

सीआइसीएसई की परीक्षा आफलाइन होगी। बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम व आदेश अपलोड कर दिया है। बोर्ड ने परीक्षा की संशोधित समय सारिणी भी जारी कर दी है जिसके तहत 10वीं की परीक्षा 29 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:25 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 01:37 PM (IST)
CICSE Board Exam Guideline: संशय खत्म, आफलाइन होगी 10वीं की 29 व 12वीं प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा
CICSE Board 10वीं की 29 व 12वीं प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आफलाइन होगी। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। CICSE 10th & 12th exam 2021 Guideline: काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइसीएसई) 2021-2022 के प्रथम सेमेस्टर की बोर्ड परीक्षा आफलाइन होगी। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर नया परीक्षा कार्यक्रम व आदेश अपलोड कर दिया है। बोर्ड ने परीक्षा की संशोधित समय सारिणी भी जारी कर दी है, जिसके तहत 10वीं की परीक्षा 29 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगी। 12वीं की परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर को समाप्त होगी। दसवीं की परीक्षा एक व 12वीं की परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। जिले में इस बार 20 स्कूलों के लगभग सात हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आनलाइन परीक्षा कराने को लेकर प्रधानाचार्यों से सुझाव मांगे गए थे। स्कूलों की तरफ से कंप्यूटर, नियमित बिजली आपूर्ति व नेटवर्क की समस्या बताई गई। इस वजह से बोर्ड को 19 अक्टूबर को पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार होने वाली परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी।

कब कौन सी परीक्षा

आइसीएसई 10वीं, सुबह 11 बजे से

29 नवंबर अंग्रेजी प्रथम प्रश्न पत्र, 30 नवंबर अंग्रेजी द्वितीय प्रश्न पत्र, एक दिसंबर कामर्शियल स्टडीज, 2 दिसंबर हिस्ट्री एंड सिविक्स, तीन दिसंबर हिंदी, छह दिसंबर मैथ, सात दिसंबर जियोग्राफी द्वितीय प्रश्न पत्र, आठ दिसंबर ग्रुप तीन इलेक्टिव, नौ दिसंबर फिजिक्स प्रथम प्रश्न पत्र, दस दिसंबर सेकेंड लैंग्वेज, 13 दिसंबर रसायन विज्ञान, 14 दिसंबर अर्थशास्त्र, संस्कृत व फ्रेंच, 15 दिसंबर बायोलाजी, 16 दिसंबर इनवायरमेंटल साइंस।

आइएससी 12वीं, दोपहर 2 बजे से

22 नवंबर अंग्रेजी द्वितीय प्रश्न पत्र, 23 नवंबर अंग्रेजी प्रथम प्रश्न पत्र, 25 नवंबर फिजिक्स, 26 नवंबर इंडियन लैंग्वेज, माडर्न फारेन लैंग्वेज, क्लासिकल लैंग्वेज, 27 नवंबर इलेक्टिव अंग्रेजी, हास्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हिंदुस्तानी म्यूजिक, इंडियन म्यूजिक, वेस्टर्न म्यूजिक, 29 नवंबर गणित, 30 नवंबर बिजनेस स्ट्डीज, एक दिसंबर सोशियोलाजी, दो दिसंबर जियोग्राफी, तीन दिसंबर बायोलाजी, चार दिसंबर होम साइंस, छह दिसंबर इकोनामिक्स, सात दिसंबर बायोटेक्नोलाजी, आठ दिसंबर फिजिकल एजुकेशन, नौ दिसंबर पालिटिकल साइंस, दस दिसंबर कामर्स, 11 दिसंबर मास मीडिया एंड कम्यूनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग, 13 दिसंबर रसायन विज्ञान, 14 दिसंबर साइकोलाजी, इलेक्ट्रिसिटी एंड इलेक्ट्रानिक्स, 15 दिसंबर कंप्यूटर साइंस, 16 दिसंबर हिस्ट्री, 17 दिसंबर इनवायरमेंटल साइंस एवं 20 दिसंबर अकाउंट।

सीआइसीएसई ने 10वीं व 12वीं के प्रथम सेमेस्टर की बोर्ड परीक्षा की नई समय सारिणी जारी कर दी है। इसको लेकर स्कूलों में तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। - अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन

गोविवि ने बराबर की बीबीए और होटल मैनेजमेंट की फीस

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने बीबीए और होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नालाजी पाठ्यक्रम में प्रवेश का शुल्क बराबर कर दिया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने बीबीए के लिए प्रवेश परीक्षा दी है, वह होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नालाजी पाठ्यक्रम में भी प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें सोमवार की सुबह 11 बजे राजनीतिशास्त्र विभाग में प्रो. राजेश कुमार सिंह से संपर्क करना होगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय की मीडिया सेल की ओर से दी गई है।

कल से शुरू हो जाएंगी परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं

गोरखपुर विश्वविद्यालय में परास्नातक के जिन विषयों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है, उन विषयों के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं का संचालन सोमवार से शुरू हो जाएगा। शनिवार को विभागों ने अपने-अपने विषय की समय-सारिणी नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी। जिन विषयों की कक्षाएं शुरू होनी हैं, उनमें एमए/एमएससी रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, एमए समाजशास्त्र, एमए राजनीति विज्ञान (सीबीसीएस) और एमएससी भौतिकी की कक्षाएं शामिल हैं। जिन विषयों में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है, उनमें सोमवार को होने वाले प्रवेश के लिए कट आफ मेरिट जारी कर दी गई है।

एमए/ एमएससी(गणित) : (12:30-02:30), इडब्ल्यूएस - 86 अंक तक, ओबीसी- 86 अंक तक, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति-समस्त एमए/एमएससी(संख्यिकी) : (12:30-02:30) - समस्त अभ्यर्थी

बीए : (10ः30-2ः00 बजे), अनारक्षित - 84 अंक तक, ओबीसी- 72 अंक तक, अनुसूचित जाति- 60 अंक तक, अनुसूचित जनजाति- समस्त छात्र छात्राएं

एमएससी बायोटेक्नोलाजी : (10- 11ः30 बजे), अनारक्षित- 90 अंक तक, ओबीसी - 70 अंक तक।

chat bot
आपका साथी