घबराएं नहीं, गर्भवती भी लगवा सकती हैं टीका

विकास खंड अंतर्गत ग्राम बैरिवा में शनिवार को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिलाओं की सामुदायिक बैठक में टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया गया। सभी से आह्वान किया गया कि घबराएं नहीं गर्भवती महिलाएं अथवा बीमार व्यक्ति भी कोरोनारोधी टीका लगवा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:02 PM (IST)
घबराएं नहीं, गर्भवती भी लगवा सकती हैं टीका
घबराएं नहीं, गर्भवती भी लगवा सकती हैं टीका

सिद्धार्थनगर : विकास खंड अंतर्गत ग्राम बैरिवा में शनिवार को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिलाओं की सामुदायिक बैठक में टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया गया। सभी से आह्वान किया गया कि घबराएं नहीं, गर्भवती महिलाएं अथवा बीमार व्यक्ति भी कोरोनारोधी टीका लगवा सकते हैं। विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए हाथ धुलाई के तरीके बताए गए।

ब्लाक समन्वयक यूनिसेफ रिजवाना अंसारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका सुरक्षा कवच है। सभी लोग जागरूकता दिखाएं और किसी तरह के भ्रम अथवा अफवाह में न आएं। 18 वर्ष से ऊपर जो भी हैं, वैक्सिनेशन अवश्य कराएं, इससे कोई नुकसान नहीं होता है। धात्री महिलाएं भी कोविड का टीका लगवा सकती हैं। स्वच्छता पर भी सभी को जागरूक किया। घरों के पास सफाई रखने एवं खुले में शौच न जाने के लिए सभी को जागरूक किया गया। विद्यालय में स्कूली बच्चों को स्वच्छता संबंधित शपथ दिलाई गई। कोरोना के ²ष्टिगत बार-बार हाथ धुलने एवं मास्क लगाने पर जोर दिया गया। हाथ कैसे धुलें, इसके बारे में समन्वयक ने खुद ही विभिन्न तरह से हाथ धुलकर बच्चे को इसके तरीके के बारे में बताया। शिक्षक इंद्रजीत, एएनएम रीना तिवारी, दीप माला, लीलावती मौर्या, विजय लक्ष्मी, लक्ष्मी उपाध्याय, गीता, राम करन, आमिना खातून, हबीबुन्निसां, तजरीबुन्निसां, अनीता आदि उपस्थित रहे। तेजस हेल्प सेंटर लटेरा में लगा शिविर

सिद्धार्थनगर : इंडियन एसोसिएशन आफ मेडिकल प्रोफेशनल्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. तेजस यादव के माता की द्वितीय पुण्यतिथि बड़े हर्षोल्लास के साथ तेजस हेल्प सेंटर लटेरा में मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि सपा के विधानसभा प्रभारी रामकुमार उर्फ चिकू यादव रहे। इस अवसर पर निश्शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर एवं कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बाम्बे हास्पिटल के चिकित्सक डा. मोहम्मद ताहिर, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. यासमीन ने लगभग 200 लोगों का मेडिकल चेकअप किया एवं परामर्श दिया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण यादव, युवा समाजसेवी रामचंद्र चौधरी, विश्व पिछड़ा परिषद के जिला अध्यक्ष डा. रमेश मौर्य रामकेश यादव, बाल जी मौर्य, कालीचरण यादव, जंग बहादुर यादव, ओम प्रकाश चौधरी, डा. शंखराज शर्मा, पुनीत गौतम, डा. एसके मौर्य, विवेक चौधरी आदि लोग मौजूद रहे। सपा के विस प्रभारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना ही अपनों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। मानव सेवा ही हमारा धर्म है और इसे बढ़ावा देने के प्रयास की सराहना होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी