जिले में 72 कंटेनमेंट जोन सक्रिय, सख्ती से हो नियमों का पालन

बनकटी बस्ती सदर व विक्रमजोत में सक्रियता बढ़ाने के दिए आवश्यक निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:19 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:19 AM (IST)
जिले में 72 कंटेनमेंट जोन सक्रिय, सख्ती से हो नियमों का पालन
जिले में 72 कंटेनमेंट जोन सक्रिय, सख्ती से हो नियमों का पालन

जागरण संवाददाता, बस्ती : कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जिले में 71 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय हो और नियमों का पालन सख्ती से कराया जाए। डीएम ने बनकटी, बस्ती सदर व विक्रमजोत ब्लाक में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए।

मंगलवार को एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में डीएम ने कोविड-19 की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि दुबौलिया, मरवटिया, साऊंघाट में बैरीकेडिग नहीं की गई है। कुछ जगहों पर सैनिटाइजेशन भी नहीं किया गया है। इस पर नाराजगी जताई। 71 कंटेनमेंट जोन में 2154 घर और 14046 की जनसंख्या है। डीएम ने निर्देश दिए कि कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के आसपास लगभग 25 लोगों की कोविड जांच कराई जाए। सभी बीडीओ को निर्देश दिए कि 45 साल के ऊपर के सभी लोगों को कोरोना टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाए। बाहर से आने वाले लोगों की सैंपलिग अब तक 50 फीसद कराई गई है। आनलाइन 1600 के सापेक्ष 1156 एंटीजन, 1600 के सापेक्ष 1160 आरटीपीसीआर जांच कराई गई है। आफलाइन 1600 के सापेक्ष 1600 एंटीजन तथा 1302 आरटीपीसीआर जांचे कराई गई है। सात से 12 अपै्रल के बीच 251 नए केस आए हैं। जांच में तेजी लाएं। आपूर्ति विभाग को भी निर्देशित किया कि कोटेदारों के माध्यम से लोगों को प्रेरित करके स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के लिए लोगों को भिजवाएं। आपूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिया कि इसके लिए कोटेदारों को सक्रिय करें। कोरोना मरीज के कांटैक्ट ट्रेसिग, उनकी जांच व ट्रीटमेंट की जानकारी ली। सीएमएस मेडिकल कालेज डा. जीएम शुक्ल को निर्देशित किया कि उनके अस्पताल में भर्ती सुगर के मरीज को इसके अनुसार नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी वहां की व्यवस्थाओं की मानीटरिग करें। इस दौरान सीडीओ डा. राजेश प्रजापति, सीएमओ डा. अनूप कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंद किशोर कलाल, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सीके वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी