अनुपस्थित 35 अधिकारियो व कर्मियों का वेतन रोका

डीएम व सीडीओ के निरीक्षण में खुली व्यापार कर कार्यालय कलेक्ट्रेट तथा विकास भवन में स्थापित कार्यालयों की पोल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:29 PM (IST)
अनुपस्थित 35 अधिकारियो व कर्मियों का वेतन रोका
अनुपस्थित 35 अधिकारियो व कर्मियों का वेतन रोका

महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने व्यापार कर कार्यालय व कलेक्ट्रेट में स्थापित कार्यालयों तथा मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने विकास भवन के कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। इस दौरान कुल 35 अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित मिले। डीएम व सीडीओ ने अनुपस्थित अधिकारियो/कर्मचारियों का नवंबर माह का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

निरीक्षण में डीएम ने पाया कि सुबह 10.20 बजे व्यापार कर कार्यालय में प्रथम खंड के विवेक कुमार सहायक आयुक्त वाणिज्यकर 23, 24 नवंबर की सीएल प्रार्थना पत्र था, परन्तु स्वीकृत नहीं था। राकेश कुमार पांडेय प्रशासनिक अधिकारी, अजय शकंर पांडेय प्रधान सहायक, सतीश कुमार तिवारी कर निरीक्षक,वृद्धि चन्द गौड़ स्टेनों तथा द्वितीय खंड के मुमताज अहमद सिद्धीकी कंप्यूटर आपरेटर अनुपस्थित पाए गए।

कलेक्ट्रेट के संयुक्त कार्यालय के निरीक्षण में श्रीनाथधर दुबे प्रशासनिक अधिकारी,रामाश्रय चौरसिया ईआरके, विनीत कुमार सिंह एसीआरए विविध, आनन्द कुमार श्रीवास्तव लिपिक (निलंबित), पंचस्थानीय चुनाव से धनन्जय कुमार दुबे सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, पारसनाथ वरिष्ठ सहायक, जिला पूर्ति कार्यालय के मनोज कुमार शर्मा एआरओ, मेराजुददीन लिपिक, आभा त्रिपाठी लिपिक व विनय कुमार भारती चपरासी तथा नगरीय विकास अभिकरण के सौरभ सिंह सहित कुल 17 अधिकारी एंव कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही सभी अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का नवंबर माह का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी कार्यालयों का एक बार फिर निरीक्षण किया जाएगा। अगर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी पुन: अनुपस्थित मिले तो विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल के निरीक्षण में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय में क्लीनर प्रमोद कुमार अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार सहायक लघु सिचाई विभाग में संजय कुमार सिंह कनिष्ठ सहायक लिपिक, संध्या देवी चतुर्थश्रेणी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में कनिष्ठ सहायक सेराजुद्दीन, वीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार पाल प्रदीप कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुनील कुमार चौधरी अनपुस्थित रहे। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक राघव नाथ प्रसाद, सुभाष चंद्र सिंह, वाहन चालक सुरेंद्र कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी प्र. सहायक सरोज कुमार चौबे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक शैलेंद्र कुमार यादव, ड्रेसर अविनाश चंद, परियोजना अधिकारी नेडा कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अकील अहमद, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विभाग में वाहन चालक सीताराम अनुपस्थित पाए गए हैं। सीडीओ ने सभी अनुपस्थिति 18 कर्मचारियों का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

chat bot
आपका साथी