अनुपस्थित रहने पर डीएम ने अधिशासी अभियंता से मांग लिया स्‍पष्‍टीकरण, जानिए पूरा मामला

कोरोना काल में स्थगित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस को अब फिर शुरू कर दिया गया है। महराजगंज जिले की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 92 मामले आए जिसमें छह का निस्तारण किया गया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 03:30 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 03:30 PM (IST)
अनुपस्थित रहने पर डीएम ने अधिशासी अभियंता से मांग लिया स्‍पष्‍टीकरण, जानिए पूरा मामला
निचलौल में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में समस्या सुनते डीएम डा. उज्ज्वल कुमार व एसपी प्रदीप गुप्ता। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : कोरोना काल में स्थगित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस को अब फिर शुरू कर दिया गया है। महराजगंज जिले की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 92 मामले आए, जिसमें छह का निस्तारण किया गया। शेष संबंधित विभागों को निस्तारित करने के लिए भेजा गया। जबकि अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है।

बारिश के चलते फरियादियों के इंतजार में बैठे रहे अधिकारी

निचलौल कार्यालय के अनुसार तहसील सभागार में जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम डा.उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान बारिश के चलते अधिकारी फरियादियों के इंतजार में घंटों बैठे रहे। जहां 11:40 बजे तक महज छह फरियादी ही पहुंचे। वहीं दोपहर दो बजे तक इनकी कुल संख्या 27 रही। जिनमें से दो मामलों का निस्तारण किया गया। अधिकांश मामले पट्टे की भूमि और अतिक्रमण संबंधित आए। जिलाधिकारी ने अन्य मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश दिए।

अधिकांश मामले ठूठीबारी और निचलौल क्षेत्र के

अधिकांश मामले कोतवाली ठूठीबारी और निचलौल थाना क्षेत्र के रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी एके श्रीवास्तव, एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ धीरेंद्र कुमार उपाध्याय, तहसीलदार राहुल देव भट्ट, नायब तहसीलदार रवि कुमार सिंह, बीडीओ रजत गुप्ता, ईओ देवेंद्र मणि त्रिपाठी, सीएचसी अधीक्षक राजेश द्विवेदी, सीडीपीओ मनोज कुमार शुक्ला तथा सर्किल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

सदर तहसील में एक मामले का निस्‍तारण

सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में आए कुल 14 मामले में से एक का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार नरेश चंद, नायब तहसीलदार विवेकानंद दुबे आदि कई अधिकारी उपस्थित रहे। नौतनवां संवाददाता के अनुसार तहसील सभागार में एसडीएम रामसजीवन मौर्य की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें आए 22 मामलों में दो का निस्तारण किया गया। तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता, सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय, बरगदवा थानाध्यक्ष संजय दुबे, परसामलिक थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद, बीडीओ सुशांत ङ्क्षसह, बीडीओ अनिल यादव, कानूनगों शिव शंकर चौबे आदि उपस्थित रहे।

आनंदनगर में भी एक मामले का निस्‍तारण

आनंदनगर संवाददता के अनुसार फरेंदा संपूर्ण समाधान दिवस में 29 मामले आए, जिसमें एक का निस्तारण किया गया। तहसील समाधान की अध्यक्षता अपर आयुक्त प्रशासन हरिओम शर्मा ने किया। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना व इसके निस्तारण के लिए जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी अभय गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे व तहसील वाचस्पति ङ्क्षसह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

निस्तारित मामले पर एक नजर

तहसील         शिकायत          निस्तारण

सदर              14                    एक

निचलौल        27                     दो

नौतनवां         22                      दो

आनंदनगर     29                    एक

chat bot
आपका साथी