मगहर में नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप,तीन की हो चुकी है मौत

दूषित पानी पीने से चपेट में आए मगहर कस्बे के लोग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:30 AM (IST)
मगहर में नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप,तीन की हो चुकी है मौत
मगहर में नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप,तीन की हो चुकी है मौत

संतकबीर नगर : नगर पंचायत मगहर में डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन मामला बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक इससे तीन की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा 40 से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं। अधिकतर लोग जिला अस्पताल में तो कुछ लोगों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है। सोमवार को कुछ लोग ठीक हुए तो कुछ लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

पिछले पांच दिनों से मगहर कस्बा डायरिया की चपेट में है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से लोगों में दहशत है। इस बीच मरीजों की संख्या घटने की जगह बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग कस्बे में शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी कर रहा है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ और सीएमओ डा. इंद्रविजय विश्वकर्मा बीमारों पर नजर रखे हैं। हर पल की जानकारी ली जा रही है। नगरवासियों ने जिलाधिकारी से पानी की टंकी से दूषित जल की सप्लाई होने की शिकायत की थी। लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन की गलती से बीमारी फैली है। इसे लेकर डीएम ने अधिशासी अधिकारी को फटकार भी लगाई। चेयरमैन संगीता वर्मा के निर्देश पर विभाग शुद्ध पानी की सप्लाई कर रहा है। इसके साथ ही पांच से अधिक टीम नगर की सफाई व्यवस्था में जुटी है। इनकी हो चुकी है मौत

मगहर के इस्लाम नगर के नुरूद्दीन का 13 वर्षीय पुत्र फिरोज, काजीपुर के 80 वर्षीय इस्लाम और कबीर चौरा के पास रहकर जीवन यापन करने वाले सुमेर की मौत जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो चुकी है। जिला अस्पताल में भर्ती लोग

नगर के इस्लाम नगर, काजीपुर, रेहरवा, संतकबीर नगर, तिवारी टोला, गांधी आश्रम वार्ड के लोग डायरिया की चपेट में हैं। नगर के हरिप्रसाद, चार वर्षीय गोलू, सत्येंद्र, प्रेमा, इसरावती, वंदना, श्रेया, गोपाल, रिषभ, कमलेश, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद फैसल, नूरजहां, अब्दुल्लाह, दुर्गावती देवी, रामू, दीपक, सदल, सात वर्ष के हिमांशु, सलोनी, पांच वर्ष की शिवानी, रोशनी, कलावती, रिद्धि, सिद्धि, इंदु, गायत्री, नेहा, संध्या, तीन वर्ष की शिवन्या, महेंद्र, सोनू, दिनेश प्रजापति, राहुल गुप्ता, रवि, ममता देवी, अभिनय, अनंत प्रकाश चौबे समेत बड़ी संख्या में लोग डायरिया की चपेट में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया शिविर

स्वास्थ्य विभाग की टीम कस्बे में शिविर लगाकर लोगों को बीमारी से बचाने का प्रयास कर रही है। घर-घर पहुंचकर लोगों को दवा दी जा रही है। गंभीर रूप से बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जिला अस्पताल के डा. मुबारक अली और डा. दीपक कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम इस्लामनगर, काजीपुर, रेहरवा, तिवारी टोला, गांधी आश्रम वार्ड में दवाओं का छिड़काव करवा कर शुद्ध पानी की व्यवस्था भी करवा रही है। टीम में डा. अंगद यादव, डा. श्रुति, शालिनी पांडे, मधुबाला, शिव नन्दन, छाया, आनंद समेत अनेक लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी