DR Sugestions on Coronavirus: मधुमेह पीडि़त भी करा सकते हैं कोविड टीकाकरण, गर्भवती को नही लगवाना है टीका

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डा. केएन बरनवाल ने कहा कि मधुमेह के मरीजों को कोविड टीका लगवाने से कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। केवल तेज बुखार वालों और गर्भवती को टीका नहीं लगवाना है। माहवारी के दौरान महिलाएं टीका लगवा सकती हैं।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 04:41 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 04:41 PM (IST)
DR Sugestions on Coronavirus: मधुमेह पीडि़त भी करा सकते हैं कोविड टीकाकरण, गर्भवती को नही लगवाना है टीका
टीकाकरण के संबंध में फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। मधुमेह के मरीजों को कोविड टीका लगवाने से कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। वे नि:संकोच लगवा सकते हैं। केवल तेज बुखार वालों और गर्भवती को टीका नहीं लगवाना है। माहवारी के दौरान महिलाएं टीका लगवा सकती हैं। यहां तक कि स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी टीका लगाने का दिशा-निर्देश है। टीका लगवाने के बाद भी स्तनपान जारी रखना है। जो लोग हृदय और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से पीडि़त हैं उन्हें अपने चिकित्सक के परामर्श के बाद ही टीका लगवाना चाहिए।

यह सलाह जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डा. केएन बरनवाल ने दी। उन्होंने बताया कि वह खुद मधुमेह पीडि़त हैं। इंसुलिन का इस्तेमाल करते हैं। लगातार अग्रिम मोर्चे पर कार्य करते रहे हैं। उन्होंने कोविड सैंपलिंग करवाने का काम भी किया है जिसके कारण वह कई बार कोविड पाजिटिव लोगों के संपर्क में आ चुके हैं। कोविड टीका की दोनों डोज लेने के बाद एक मधुमेह रोगी के तौर पर उन्होंने कोई परेशानी महसूस नहीं की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह भ्रांति फैला रहे हैं कि टीका लगवाने से मर्दानगी पर असर पड़ता है। यह बात सरासर झूठ है। कुछ लोगों को बुखार आता है, इससे घबराना नहीं चाहिए। चिकित्सक की सलाह पर दवा ले सकते हैं।

संक्रमितों के मुकाबले दूना से अधिक हुए स्वस्थ

कोरोना से अब काफी हद तक राहत मिल गई है। 24 घंटे में संक्रमितों के मुकाबले दूना से अधिक लोग स्वस्थ हुए। 33 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई और 75 लोगों ने कोरोना को मात दी। जिले में अब सिर्फ 542 सक्रिय मरीज बचे हैं। बुधवार को तीन मरीजों की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने छह पुरानी मौतों की सूचना जारी की है। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 59103 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 793 की मौत हो चुकी है। 57760 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बचाव की अपील की है। बीआरडी मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में कुशीगनर के 54 व सिद्धार्थ नगर के 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इसी वार्ड में एक 36 वर्षीय युवक ने भी दम तोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी