धर्मशाला बाजार का नाम अब होगा श्रीगुरुनानक चौक, सिख समाज के लोगों ने जताई खुशी

नगर निगम द्वारा धर्मशाला बाजार का नाम श्रीगुरुनानक चौक रखने पर सिख समाज ने खुशी जताई है। गुरुद्वारा श्रीगुरु ङ्क्षसह सभा जटाशंकर में बुधवार को आयोजित बैठक में सिख समाज के लोगों ने नगर निगम के प्रति आभार प्रकट किया है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 02:11 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 02:11 PM (IST)
धर्मशाला बाजार का नाम अब होगा श्रीगुरुनानक चौक, सिख समाज के लोगों ने जताई खुशी
धर्मशाला बाजार का नाम अब होगा श्रीगुरुनानक चौक। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। नगर निगम द्वारा धर्मशाला बाजार का नाम श्रीगुरुनानक चौक रखने पर सिख समाज ने खुशी जताई है। गुरुद्वारा श्रीगुरु ङ्क्षसह सभा, जटाशंकर में बुधवार को आयोजित बैठक में सिख समाज के लोगों ने नगर निगम के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि इस नामकरण से गुरुद्वारा जटाशंकर की महत्ता प्रकट हो रही है।

नगर निगम की कार्यकारिणी ने पारित किया प्रस्‍ताव

उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने कहा कि नगर निगम ने नामकरण के हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुए इसे कार्यकारिणी की बैठक में पारित कराकर प्रशंसनीय कार्य किया है। इसके लिए हम सभी महापौर सीताराम जायसवाल, उपसभापति ऋषिमोहन वर्मा, नगर आयुक्त एवं पार्षदगण के ऋणी हैं।

कार्यकारिणी के सदस्‍यों को सम्‍मानित करेगा सिख समाज

शीघ्र ही सभी को सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्षता गुरुद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष जसपाल ङ्क्षसह ने की। इस अवसर पर सचिव कुलदीप सिंह अरोड़ा, मैनेजर रजिंदर सिंह , चरनप्रीत सिंह, धर्मपाल सिंह राजू, भूपेंद्र सिंह बब्बल, गगन सहगल, दौलत राम, नंदलाल लखमानी, सतनाम सिंह सैनी, मंजीत सिंह भाटिया, मनप्रीत सिंह उप्पल, हरप्रीत सिंह साहनी, मनोज आनंद, रघुबीर सिंह, डा. दीपक सिंह, अमरजीत मदान, मंजीत सिंह , बलबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

नहीं रहे शाही जामा मस्जिद उर्दू बाजार के इमाम

शाही जामा मस्जिद उर्दू बाजार के इमाम मौलाना अब्दुल जलील मजाहिरी का मंगलवार देर रात ऊंचवा स्थित एक नर्सिंग होम में निधन हो गया। वह करीब एक साल से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर फैलते ही जामा मस्जिद पर शुभङ्क्षचतकों का तांता लग गया। बुधवार को उनकी नमाजे जनाजा जामा मस्जिद उर्दू बाजार के गेट पर उनके पुत्र मुफ्ती मोहम्मद हुजैफा ने पढ़ाई। उन्हें नार्मल स्थित हजरत मुबारक खां शहीद कब्रिस्तान में नम आंखों से सिपुर्दे खाक किया गया।

रायबरेली के रहने वाले थे मौलाना

मो. हुजैफा ने बताया कि मौलाना रायबरेली के रहने वाले थे। उन्होंने इलाहाबाद के मदरसा वसीउत उलूम व सहारनपुर के मदरसा मजाहिरुल उलूम से शिक्षा हासिल की थी। उन्होंने करीब 32 वर्ष पूर्व जामा मस्जिद उर्दू बाजार में इमाम का पद ग्रहण किया था।

chat bot
आपका साथी