विलंब के बावजूद गेहूं की ये प्रजातियां देंगी अच्छा उत्पादन, नमी के चलते पिछड़ चुकी है गेहूं की खेती

इस वर्ष औसत से अधिक बारिश होने के कारण खेतों में अभी भी नमी बरकरार है। 15 से 20 फीसद धान की फसल अभी भी खेतों में मौजूद है। इससे आशंका है कि गेहूं की बोआई को लेकर किसान अपने सामान्य समय से बेहद पीछे चल रहे हैं।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:40 AM (IST)
विलंब के बावजूद गेहूं की ये प्रजातियां देंगी अच्छा उत्पादन, नमी के चलते पिछड़ चुकी है गेहूं की खेती
विलंब के बावजूद गेहूं की ये प्रजातियां देंगी अच्छा उत्पादन। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। इस वर्ष औसत से अधिक बारिश होने के कारण खेतों में अभी भी नमी बरकरार है। 15 से 20 फीसद धान की फसल अभी भी खेतों में मौजूद है। इससे आशंका है कि गेहूं की बोआई को लेकर किसान अपने सामान्य समय से बेहद पीछे चल रहे हैं। इस समय किसानों को विशेष ध्यान देना होगा। गेहूं की कुछ प्रजातियां ऐसी हैं, जो विलंब होने के बावजूद भी किसानों को अच्छा उत्पादन देती हैं।

नई प्रजातियों का हाे चुका है जलवायु परीक्षण

गेहूं की यह अलग-अलग प्रजातियां गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा व चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के द्वारा तैयार किया गया है। इन प्रजातियों का यहां की जलवायु में परीक्षण भी हो चुका है। यह प्रजातियां यहां पर भी अच्छा उत्पादन देती हैं। ऐसे में समय को ध्यान में रखकर किसान इन प्रजातियों की बोआई करके प्रति हेक्टेयर 55 से 60 क्विंटल गेहूं का उत्पादन ले सकते हैं।

गोरखपुर में 1.9 लाख हेक्‍टेयर में होती है गेहूं की खेती

जिले के करीब 1.9 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की खेती होती है और इससे करीब 30 हजार हेक्टेयर कम क्षेत्रफल में धान की खेती होती हैं। खजनी, बड़हलगंज, गोला, कैंपियरगंज, पीपीगंज क्षेत्र के अधिकांश किसान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के होने के कारण धान की खेती करते ही नहीं हैं, लेकिन खेतों में नमी के चलते वह अभी गेहूं की बोआई नहीं कर सके हैं। कुछ किसानों का खेत 15 दिन बाद खेती के तैयार होगा तो किसी का करीब माह भर बाद।

नई प्रजातियों का 15 दिसंबर तक हो सकती है बोआई

ऐसे में किसानों की चिंता यह है कि विलंब के चलते कहीं गेहूं का उत्पादन व गुणवत्ता प्रभावित न हो। गेहूं की कुछ प्रजातियां ऐसी हैं, किसान अब से लेकर करीब 15 दिसंबर तक, कुछ 15 से 25 दिसंबर तक बोआई कर सकते हैं। उससे भी विलंब होने पर भी किसान अपने खेतों में उन्नत हेलना व हेलना जैसी गेहूं के प्रजाति की बोआई करनी होगी, लेकिन यह बोआई भी 10 जनवरी से पहले हो जानी चाहिए। तभी किसानों को गेहूं का अच्छा उत्पादन मिलेगा।

इन प्रजातियों की बोआई कर किसान पा सकते हैं अच्‍छी उपज

-15 दिसंबर तक- एचडी2967, डीबीडब्लू- 187, एचडी 3226

-25 दिसंबर तक- डीबीडब्लू-107, पीबीडब्लू 373, एनडब्लू- 1014

-10 जनवरी तक- उन्नत हेलना, हेलना

कृषि विज्ञान केंद्र बेलीपार में हो चुका है परीक्षण

कृषि विज्ञान केंद्र बेलीपार के वरिष्‍ठ वैज्ञानित डा. एसके तोमर ने बताया कि एचडी2967, डीबीडब्लू- 187, एचडी 3226, डीबीडब्लू-107, पीबीडब्लू 373, एनडब्लू- 1014 गेहूं की उन्नतिशील प्रजातियां हैं। इनकी बोआई देर से भी की जा सकती है और इसका उत्पादन भी अच्छा है। कृष विज्ञान केंद्र बेलीपार इसका परीक्षण भी करा चुका हैं। यहां की मिट्टी में इनका उत्पादन भी अच्छा रहा है। किसान इसकी खेती से अच्छा लाभ ले सकता है।

chat bot
आपका साथी