विकास भवन गेट पर नाले में गिरने से मासूम की मौत

नाले पर डाले गए स्लैब पर खेल रही थी मासूम नाले के स्लैब के बीच गैप होने से हुआ हादसा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:48 PM (IST)
विकास भवन गेट पर नाले में गिरने से मासूम की मौत
विकास भवन गेट पर नाले में गिरने से मासूम की मौत

जागरण संवाददाता, देवरिया: विकास भवन गेट पर सोमवार की रात लगभग आठ बजे नाले में गिरने से तीन वर्षीय शानू की मौत हो गई। माता- पिता व भाई के साथ बस से उतरने के बाद गेट के किनारे बने नाले के ऊपर रखे स्लैब पर वह खेल रही थी। अचानक वह नाले में गिर गई।

भटनी थानाक्षेत्र के अमवा गांव के रहने वाले संतोष कुमार तिवारी, पत्नी रानी तिवारी व पांच वर्षीय बेटे सारांश व बेटी शानू के साथ शादी कार्यक्रम में भाग लेने दो दिन पहले लखनऊ गए थे। वहां से सोमवार को रात करीब आठ बजे बस से देवरिया लौटे और विकास भवन गेट पर उतर गए। उन्हें रात में ही गांव जाना था। गांव जाने के लिए पत्नी व दोनों बच्चों को गेट के पास छोड़कर रिश्तेदार का वाहन लेने राम गुलाम टोला चले गए। इस बीच शानू नाले के स्लैब पर बैठकर खेलने लगी। दो स्लैब के बीच गैप था और खेलते वक्त वह गिर गई। मां के शोर मचाने पर पहुंचे लोग बचाने की कोशिश में जुट गए। उन्होंने स्लैब हटाने की कोशिश की, लेकिन स्लैब वजनी होने के कारण सफलता नहीं मिली। वहां पहुंचे व्यापारी नेता अमित मोदनवाल ने जेसीबी के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह को फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। फिर उन्होंने डीएम आशुतोष निरंजन को फोन किया। सूचना पर एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, एसडीएम सौरभ सिंह व शहर कोतवाल अनुज सिंह भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू कराया। फायर ब्रिगेड भी पहुंच गया। स्लैब तो नहीं हटाया जा सका, लेकिन दो युवकों ने नाले में उतारकर मासूम को बाहर निकाला। अधिकारी एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी